बॉलीवुड के गलियारों में कई ऐसे किस्से हैं, जो आज भी याद किए जाते हैं। कुछ किस्से खट्टे-मीठे तो कुछ नोक-झोंक से भरे हैं, कुछ किस्से चेहरे पर मुस्कुराहट ले आते हैं, कुछ हमें उदास कर देते हैं, कुछ हमें सरप्राइज कर देते हैं तो वहीं कुछ बॉलीवुड के फ्लैश बैक टाउन में ले जाते हैं। ऐसे ही किस्सों को हम आप तक पहुंचा रहे हैं अपनी खास सीरीज बॉलीवुड रिवाइंड के जरिए। आज का यह किस्सा जुड़ा है बॉलीवुड की ही-मैन धर्मेन्द्र और बी टाउन के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से। एक बार कुछ ऐसा हुआ था कि राजेश खन्ना की एक हरकत, धर्मेन्द्र को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इस आदत के चलते धर्म जी, राजेश खन्ना से खफा हो गए थे। चलिए आपको बताते हैं क्या था पूरा किस्सा?
इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ा है किस्सा
यह किस्सा धर्मेन्द्र और राजेश खन्ना की फिल्म, धर्म और कानून से जुड़ा है। राजेश खन्ना और धर्मेन्द्र दोनों ही इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे थे। यह हिन्दी सिनेमा का वह वक्त था, जब राजेश खन्ना का करियर बुलंदियों पर था। वहीं धर्मेन्द्र ने अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी। राजेश खन्ना उस समय सुपरस्टार थे। राजेश खन्ना की फिल्में उस समय लगातार सुपरहिट हो रहीं थी। इस फिल्म ने भी अच्छी कमाई की थी लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजेश खन्ना की एक आदत उन पर भारी पड़ गई थी।
यह था पूरा किस्सा
दरअसल, राजेश खन्ना में उस समय सुपरस्टार वाला रवैया आ चुका था। लगातार हिट होती फिल्मों से उनका बर्ताव थोड़ा बदल चुका था। वह सेट पर देर से आया करते थे। सेट पर बाकी सभी लोगों को उनके लिए लंबा इतंजार करना पड़ता था। कई बार उनकी वजह से शूटिंग भी डिले होती थी। इस बात से यूं तो सभी खफा थे लेकिन किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो राजेश खन्ना से कुछ कह सके। पर धर्मेन्द्र जी उन्हें सबक सिखाने की ठान चुके थे। एक दिन जैसे ही वह लेट शूटिंग पर पहुंचे, धर्मेन्द्र जी को गुस्सा आ गया। धर्म जी गुस्से में राजेश खन्ना के मेकअप रूम में जाने लगे। लेकिन राजेश खन्ना को यह बात पहले ही पता लग गई और वह डर गए। धर्मेन्द्र जी का सामना न करना पड़े, इस घबराहट में वह मेकअप रूम के दूसरे दरवाजे से भाग निकले।
यह भी पढ़ें-गुजरे जमाने की इस एक्ट्रेस के दीवाने थे शाहरुख खान, यूं किया था प्यार का इजहार
'बॉलीवुड रिवाइंड' के जरिए हम ऐसे ही किस्सों को आप तक पहुंचाते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों