धर्मेन्द्र को बॉलीवुड में गरम-धरम भी कहकर पुकारा जाता है। धर्मेन्द्र दिल के बहुत ही साफ हैं, लेकिन उन्हें गुस्सा थोड़ा जल्दी आ जाता है। अक्सर गुस्से में आकर वह कुछ ऐसा कर देते हैं, जो सुर्खियों में आ जाता है और लोग सालों बाद भी उस किस्से को भूलते नहीं हैं। ऐसा ही एक किस्सा है, जब धर्मेन्द्र ने गुस्से में आकर सीनियर एक्टर की कॉलर पकड़ ली थी।
दरअसल, यह किस्सा तब का है, जब धर्मेन्द्र इंडस्ट्री में नए थे। यूं तो धर्मेन्द्र आज भी अपने को-एक्टर व सीनियर एक्टर की काफी इज्जत करते हैं और उनसे बेहद प्यार से बात करते हैं। लेकिन कोई उनका बेवजह मजाक बनाए, यह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। उस दौर में तो धर्मेन्द्र को गुस्सा भी काफी जल्दी आ जाता था।
अपने इसी स्वभाव के चलते धर्मेन्द्र ने सीनियर एक्टर राजकुमार की कॉलर पकड़ ली थी। राजकुमार भी फिल्म का सेट छोड़कर चले गए थे और मेकर्स के लिए बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विस्तार में बता रहे हैं कि क्या था वो पूरा किस्सा-
साल 1965 में एक फिल्म काजल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र और राजकुमार ने साथ काम किया था। फिल्म में लीड हीरोइन के रूप में मीना कुमारी काम कर रही थीं। उस समय में धर्मेन्द्र इंडस्ट्री में नए थे, जबकि राजकुमार साहब की एक्टिंग और डॉयलॉग डिलीवरी के लोग दीवाने हुआ करते थे।
इसे भी पढ़ें- जब शाहिद और अपने रिश्ते पर मीडिया के गलत इल्जामों से भड़क गई थीं प्रियंका चोपड़ा, कही थी यह बात
किसी भी फिल्म में काम करते हुए को-एक्टर की आपस में अच्छी जान-पहचान या यूं कहें दोस्ती हो ही जाती है। इस फिल्म की भी जब शूटिंग शुरू हुई तो शूटिंग के पहले दिन डायरेक्टर ने धर्मेंद्र और राजकुमार का आपस में परिचय करवाया। धर्मेन्द्र को लगा था कि राजकुमार उन्हें एक्टिंग या फिल्म से संबंधित कुछ बताएंगे। जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि राजकुमार साहब ने ऐसा कुछ कह किया कि धर्मेंद्र को बहुत अधिक गुस्सा आ गया। (कितनी पढ़ी लिखी हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता अय्यर)
जब डायरेक्टर ने राजकुमार साहब और धर्मेंद्र को आपस में मिलवाया तो धर्मेन्द्र को देखते हु राजकुमार साहब ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। राजकुमार ने धर्मेन्द्र की फिजिक पर कमेंट करते हुआ कि ऐसे पहलवान कहां से उठा कर लाते हो, ये तो ऐसा लग रहा है, जैसे ये पहलवानी के मैदान से सीधे यहां पहुंचा है।
डायरेक्टर साहब, इससे कुश्ती करवानी है या एक्टिंग। राजकुमार यहीं नहीं रुके। धर्मेन्द्र पर कमेंट करने के बाद वह उनका मजाक बनाते हुए जोर-जोर से हंसने लगे।
यह भी पढ़ें- 2 साल की हुई प्रियंका-निक की बेटी, खास अंदाज में मनाया मालती मैरी का जन्मदिन
राजकुमार के इस बर्ताव को देखकर धर्मेन्द्र को बहुत अधिक गुस्सा आ गया। अगर उनकी जगह कोई और होता तो राजकुमार साहब की शख्सियत को देखकर चुप हो जाता। लेकिन धर्मेन्द्र ने गुस्से में आकर राजकुमार का कॉलर पकड़ लिया। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि डायरेक्टर को बीच-बचाव कराना पड़ा। (इन जोड़ियों ने मीडिया की नजरों से छिपाकर रखी अपनी लव स्टोरी)
धर्मेंद्र के इस बर्ताव की उम्मीद राजकुमार ने भी नहीं की थी। इसलिए, जब धर्मेन्द्र ने उनका कॉलर पकड़ा तो वे भी बहुत अधिक नाराज हो गए। यहां तक कि वे गुस्से में आकर सेट छोड़कर घर चले गए।
जब राजकुमार साहब सेट छोड़कर चले गए तो मेकर्स बुरी तरह घबरा गए। उन्होंने राजकुमार साहब को बहुत समझाने की कोशिश की। साथ ही यह भी गुजारिश की कि वे फिल्म को बीच में ना छोड़ें। हालांकि, राजकुमार साहब का कहना था कि वे तभी शूटिंग करेंगे, जब धर्मेंद्र सरेआम माफी मांगेगा और वे फिल्म का एक भी सीन धर्मेंद्र के साथ शूट नहीं करेंगे।
बाद में, मेकर्स ने धर्मेन्द्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी नहीं मानें। हालांकि, मीना कुमारी के समझाने पर धर्मेन्द्र ने फिल्म के सेट पर राजकुमार से माफी मांगी। इतना ही नहीं, अपनी शर्त के अनुसार राजकुमार और धर्मेन्द्र ने फिल्म को अलग-अलग शूट किया।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।