बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने हिंदी की कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने बेहद कम समय में काफी सही लोकप्रियता हासिल कर ली है। एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्में हिंदी इंडस्ट्री को दी हैं। वरुण धवन ने अपनी फिल्मों के जरिए लग्जरी कार से लेकर शानदार अपार्टमेंट तक खरीद रखा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वरुण धवन के पास कितने करोड़ की दौलत मौजूद है।
वरुण धवन की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन किसी भी फिल्म में काम करने के लिए करीब 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा वह विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं। एक विज्ञापन के लिए वह 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अब तक की कुल संपत्ति की बात करें तो एक्टर 411 करोड़ रुपये के मालिक हैं।
वरुण धवन ने खरीदा खुद का घर
साल 2017 में वरुण धवन ने खुद का जुहू इलाके में 4bhk मकान खरीदा था। इस घऱ की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये बताई जाती हैं। वरुण ने अपनी लांग टाइम गर्लफेंड संग शादी की है। अब वह शादी के बाद इसी घर में अपनी पत्नी नताशा के साथ रहते हैं।
इन लग्जरी कारों के मालिक हैं वरुण धन
वरुण लग्जरी कारों का काफी शौक रखते है। ऐसे में एक्टर के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद है। एक्टर के पास 90 लाख रुपये की Audi Q7 मौजूद है। इसके बाद वरुण ने 88 लाख का Mercedes-Benz GLS 350d भी खरीदा था। एक्टर के पास Land Rover भी मौजूद है।
इसे भी पढ़ें-पापा बनने वाले हैं वरुण धवन! अपनी पत्नी नताशा दलाल के बेबी बंप को चूमते हुए प्रेग्नेंट होने की दी खबर
वरुण धवन का करियर
वरुण ने बतौर एक्टर साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग ने लोगों के दिल में खास पहचान बनाई। वरुण ने अपने करियर के शुरुआती 6 साल में लगातार 11 हिट फिल्में दी थीं। इंडस्ट्री में करण जौहर वरुण के गॉड फादर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-वरुण धवन ने क्यों किया था इन बड़ी फिल्में को रिजेक्ट
वरुण की कभी राजेश खन्ना से होती थी तुलना
बचपन में एक्टर फिल्मों की दुनिया में नहीं आना चाहते थे वह एक रेसलर बनना चाहते थे। बता दें कि वरुण मशहूर फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे है। ऐसे में बचपन से ही उनके घर में स्टार्स का आना- जाना लगा रहता था। 2012 से लेकर 2018 का दौर वरुण के लिए काफी खास रहा है। इस दौरान एक्टर ने 11 हीट फिल्म देकर सभी को चौका दिया था। ऐसे में सभी उन्हें राजेश खन्ना से तुलना करते थे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों