IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में साल 2024 में सबसे पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज को शामिल किया गया है। जब भी बात इंडियन स्टार्स की होती है, तो इस तरह की सभी लिस्ट में आमतौर पर शाहरुख खान, सलमान खान जैसे स्टार्स या दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी लीडिंग लेडीज शुमार होती हैं। लेकिन, इस बार इस लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। तृप्ति डिमरी ने इस लिस्ट में नंबर 1 की रैंक हासिल की है। चलिए, आपको बताते हैं कि साल साल 2024 के 10 सबसे पॉपुलर इंडियन स्टार्स कौन-से हैं।
View this post on Instagram
IMDb की मोस्ट पॉपुलर इंडियन स्टार की लिस्ट अनाउंस हुई है। इस लिस्ट में 'एनिमल' फिल्म से पॉपुलरिटी हासिल करने वाली तृप्ति डिमरी ने नंबर 1 की पोजिशन हासिल की है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में भाभी 2 का किरदार निभाकर, तृप्ति नेशनल क्रश बन गई थीं। इसके बाद, तृप्ति कई फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने भूलभुलैया 3, बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में फैंस का दिल जीता। तृप्ति यूं तो काफी पॉपुलर हैं। लेकिन, शाहरुख खान जैसे ग्लोबल स्टार को पीछे छोड़कर नंबर 1 की रैंकिंग हासिल करना थोड़ा सरप्राइजिंग रहा। इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण दूसरे नंबर पर, ईशान खट्टर तीसरे नंबर पर और शाहरुख खान चौथे नंबर पर हैं। वहीं शोभिता धुलिपाला पांचवे नंबर पर हैं। तृप्ति ने इस लिस्ट में नंबर 1 रैकिंग हासिल करने पर फैंस को शुक्रिया कहा है।
View this post on Instagram
इस लिस्ट में शारवरी वाघ छठे नंबर पर, ऐश्वर्या राय सातवें नंबर पर, सामंथा आठवे नंबर पर, आलिया भट्ट नवे नंबर पर और प्रभास दसवे नंबर पर हैं। प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD इन साल काफी सुर्खियों में रही थी। इसके अलावा, शारवरी ने भी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। साल 2024 में किंग खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। लेकिन, फैंस को उम्मीद है कि शाहरुख जल्द ही फिल्म किंग से फैंस को सरप्राइज देंगे।
यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर की Animal की वजह से खूब रोई थीं तृप्ति डिमरी, अब बताई वजह
आपको कौन सा इंडियन सेलिब्रिटी सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: IMDb
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।