तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की गिनती टीवी के हॉट कपल्स में की जाती है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस 15 के घर में हुई थी और पिछले कई सालों से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं। इन फोटोज को फैंस इतना प्यार देते हैं कि इन्हें वायरल होने में देर नहीं लगती है। दोनों की शादी को लेकर अक्सर अटकलें लगती रहती हैं। ये दोनो भी अक्सर अपनी वेडिंग के बारे में बात कर चुके हैं। लेकिन, दोनों कब शादी के बंधन में बंधेंगे इसका जवाब फैंस को नहीं मिल पाया है। तेजस्वी जहां इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं। वहीं, करण कुंद्रा लाफ्टर शेफ का हिस्सा हैं। कल रात सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश की मां ने दोनों की शादी कब होगी, इस सवाल का जवाब देकर इनके फैंस को गुड न्यूज दे दी है। चलिए, आपको बताते हैं डिटेल्स।
View this post on Instagram
कल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एपिसोड में सेलिब्रिटीज के घरवाले उनके साथ खाना बनाने और होली मनाने आए थे। तेजस्वी के लिए उनकी मम्मी शो का हिस्सा बनी थीं। यहां जब फराह खान ने पूछा कि तेजस्वी की शादी कब होगी, तो उन्होंने कहा कि इस साल शादी हो जाएगी। इसके बाद फराह ने इशारों-इशारों में यह भी पूछा कि क्या लड़के का 'नाम करण' हो चुका है। इस पर उन्होंने हां कहा और तेजस्वी शरमाते हुए नजर आईं।
यह भी पढ़ें- Photos: खूबसूरत महल जैसा दिखता है तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का दुबई वाला घर
View this post on Instagram
तेजस्वी और करण कुंद्रा की शादी का इंतजार फैंस को लंबे समय से है और अक्सर दोनों की शादी को लेकर पैपराजी या सोशल मीडिया पर फैंस सवाल भी करते हैं। बता दें कि बिग बॉस 15 के घर में दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी और तब से दोनों साथ हैं। दोनों अक्सर साथ वक्त बिताते हुए नजर आते हैं। करण और तेजस्वी अक्सर एक-दूसरे के शोज या शूटिंग सेट्स पर भी दिखाई देते हैं और इनकी जोड़ी को खूब प्यार मिलता है।
यह भी पढ़ें- तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिश्ते की ऐसे हुई थी शुरुआत, जानें लव स्टोरी
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी आपको कैसी लगती है, हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/Karan Kundrra, Tejasswi Prakash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।