सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक एक्टर...एक ड्रीमर थे, जिन्होंने अपने सपनों को पूरा किया और लोगों को यह मैसेज दिया कि अगर हिम्मत और मेहनत से आप ख्वाबों को हकीकत में तब्दील कर सकते हैं। उन्हें बेशक बहुत आगे जाना था लेकिन, सिर्फ 34 साल की उम्र में 14 जून, 2020 को वह अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए। बताया गया कि उन्होंने फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी की। मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच में भी यही सामने आया। हालांकि, बाद में इस केस को लेकर काफी सवाल उठे। सुशांत के परिवार और फैंस ने उनकी हत्या का शक जाहिर किया। उनकी बॉडी पर मिले निशानों को लेकर भी काफी कुछ ऐसा था, जो सुलझ नहीं पाया था। इस मामले में कई बड़े नामों के शामिल होने की आशंका जताई गई थी। उस वक्त केस से जुड़े कई लोगों ने भी इसे हत्या का मामला बताया था। इस केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल्स तक, रोज नई-नई बातें सामने आ रही थीं। मामले की गुत्थी उलझती ही जा रही थी और ऐसे में केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी और अब सीबीआई ने भी इस मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है। चलिए, आपको बताते हैं कि सीबीआई ने क्या कहा है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो मामलों में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है और इसे खुदकुशी का मामला बताया है। सीबीआई ने इस मामले में किसी भी साजिश या फाउल प्ले के सुबूत मिलने से इंकार किया है। इस पूरे केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि सुशांत के पिता के.के. सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, मेंटली हैरेस करने और फाइनेंशियल गड़बड़ी के भी आरोप लगाए थे और सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी सामने आई थीं और उन्होंने भी रिया को कुछ हद तक गलत ठहराया था। हालांकि, अब रिया को सीबीआई की तरफ से क्लीन चिट मिल गई है। हालांकि, अभी भी सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में इस केस को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। सुशांत के काफी फैंस भी इस फैसले को सही नहीं बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इन 10 तस्वीरों में झलक रहा है सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे का गहरा प्यार
View this post on Instagram
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, तो क्या इसका मतलब है कि इस केस की जांच में अब कोई गुंजाइश नहीं है और केस पूरी तरह से फाइलों में बंद हो गया है। बता दें कि सीबीआई की इस क्लोजर रिपोर्ट को अगर कोर्ट सही मानता है, तो यह केस ऑफिशियली बंद हो जाएगा। हालांकि, अगर सुशांत का परिवार इसे लेकर कोई प्रोटेस्ट पेटिशन दाखिल करता है, तो आगे की जांच के आदेश दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput Death Anniversary: रिया चक्रवर्ती ही नहीं सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में ये महिलाएं भी थीं खास
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Sushant Singh Rajput
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।