नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' फेम शालिनी पासी लंबे वक्त से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं। शालिनि का लग्जरी लाइफस्टाइल, उनका अंदाज और उनसे जुड़ी हर बात सुर्खियों में है। कम वक्त में ही शालिनी की फैन फॉलोइंग भी काफी हो गई है। बिग बॉस 18 के एक एपिसोड में भी शालिनी बतौर गेस्ट घर के अंदर गई थीं और उनके हाई-फाई एटिट्यूड ने घरवालों को भी हैरान कर दिया था। शालिनी पासी, दिल्ली के कारोबारी संजय पासी की वाइफ हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनका घर किसी महल से कम नहीं है और उनके राजसी ठाठ-बाठ वाकई आपको चौंका सकते हैं। लेकिन, इन सब के बीच क्या आप जानते हैं कि शालिनी का शाहरुख खान और गौरी खान के साथ भी एक गहरा नाता है, जिसके बारे में काफी लोग नहीं जानते हैं। चलिए, आपको बताते हैं यह इंट्रेस्टिंग डिटेल।
शालिनी पासी का शाहरुख-गौरी संग है यह खास कनेक्शन
View this post on Instagram
शालिनी का शाहरुख और गौरी संग रिश्ता काफी पुराना है। शालिनी पासी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पति संजय और गौरी दिल्ली में पड़ोसी रहे हैं और दोनों का बचपन साथ में बीता है। शाहरुख खान और संजय पासी ने एक साथ पढ़ाई की है और शालिनी के बेटे और आर्यन, दोनों एक साथ यूनिवर्सिटी गए हैं यानी शालिनी का खान परिवार से रिश्ता बहुत पुराना है। उन्होंने यह भी बताया था कि शाहरुख और गौरी, उनकी और संजय की शादी में भी शरीक हुए थे।
शालिनी ने की थी शाहरुख खान की जमकर तारीफ
शालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि शाहरुख खान के अलावा ऐसा कोई नहीं है, जो आपको अपनी फिल्मों से इंस्पायर कर सके। चाहे कोई बूढ़ा हो या बच्चा, शाहरुख अपनी फिल्मों से सभी को प्रेरित करते हैं। शाहरुख के किताबें पढ़ने के शौक, उनकी अदायगी और मेहमान नवाजी की भी शालिनी ने काफी तारीफ की थी। शालिनी ने बताया था कि उनके शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' के कुछ एपिसोड्स देखने के बाद गौरी ने उन्हें फोन करके उनकी तारीफ भी की थी। खबरों की मानें तो शालिनी इस हफ्ते एक बार फिर से बिग बॉस 18 में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा सकती हैं।View this post on Instagram
शालिनी पासी आपको कितनी पसंद हैं और यह दिलचस्प किस्सा आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों