फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के शो फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स का तीसरा सीजन खूब चर्चाओं में बना हुआ है। इस शो के नए सीजन में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की पत्नियों के साथ बड़े बिजनेसमैन परिवारों से आने वाली महिलाओं के लाइफ और स्टाइल को दिखाया जा रहा है।
फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन में शालिनी पासी अपने फैशन सेंस, स्टाइल और लग्जरी लाइफ से खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि शालिनी पासी कौन हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है?
अरबपति बिजनेसमैन की पत्नी हैं शालिनी पासी
करण जौहर के शो से लगातार लाइमलाइट में बनी हुईं शालिनी पासी दिल्ली की रहने वाली हैं। वह अरबपति बिजनेसमैन और PASCO ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी हैं। बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाली शालिनी पासी डांसिंग, तीरंदाजी, शूटिंग, स्कूबा डाइविंग और फैशन में खूब दिलचस्पी रखती हैं। इतना ही नहीं, शालिनी एक स्टेट लेवल जिमनास्ट भी रह चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: नेम-फेम के पीछे के 'डार्क सीक्रेट्स' से पर्दा उठाने आए स्टार किड्स, बॉलीवुड वाइव्स से टक्कर ले रही हैं आलिया भट्ट की ननद
शालिनी पासी MASH नाम के डिजिटल प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं, जो उभरते युवा कलाकारों को आर्ट, आर्किटेक्ट, क्राफ्ट, डिजाइन और फैशन की फील्ड में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट करता है। MASH के अलावा शालिनी, माई आर्ट शालिनी पहल और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन भी चला रही हैं।
शुरुआत में शालिनी एक आर्किटेक्चर बनना चाहती थीं, लेकिन गणित में परेशानी की वजह से उनकी दिलचस्पी आर्ट्स में हो गई। आर्ट, डांस, पेंटिंग और थिएटर क्लासेस वाले माहौल में बड़े होने की वजह से उनकी दिलचस्पी बचपन से ही इस क्षेत्र में हो गई थी।
शालिनी पासी की नेटवर्थ
शालिनी पासी की नेटवर्थ कितनी है, यह तो अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन उनका लाइफस्टाइल, प्रॉपर्टी और पति की पोजीशन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह एलिट क्लास से ताल्लुक रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर के शो से लाइमलाइट में बनी हुईं शालिनी पासी दिल्ली के पॉश एरिया गोल्फ लिंक्स में 20 हजार स्क्वायर फीट के घर में रहती हैं और उनके घर में 14 कमरे हैं। शालिनी ने अपना घर कमाल की आर्ट डायरेक्शन और पेंटिंग से सजाया है।
शालिनी पासी की लाइफ
View this post on Instagram
शालिनी पासी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ-साथ सोशल वर्क के लिए भी पहचानी जाती हैं। शालिनी, वंचित बच्चों की कला शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काम करती हैं। शालिनी ने साल 2010 से लेकर अब तक, कला और शिल्प को एक्सप्लोर करने वाली कई वर्कशॉप्स आयोजित कराई हैं।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान के पास हैं 6 डिग्री लेकिन आपको पता है कितनी पढ़ी लिखी हैं गौरी खान?
शालिनी पासी, सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और अपने स्टाइल और लग्जरी लाइफ की झलक अक्सर ही दिखाती रहती हैं। शालिनी के इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोअर्स हैं।
कौन हैं शालिनी पासी के पति संजय पासी?
View this post on Instagram
शालिनी पासी के पति संजय पासी एक बड़े बिजनेसमैन हैं। संजय पासी PASCO ग्रुप के चेयरमैन हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से बी.कॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। संजय पासी ने ग्रेजुएशन के बाद अपने पिता का 1989 में टाटा मोटर्स के डीलरशिप का काम संभाला था।
संजय पासी की कंपनी की प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद सुर्खियों में जगह बनाई है। संजय पासी ने अपने पिता के बिजनेस को पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल डोमेन में बढ़ाया है। संजय पासी की नेटवर्थ भी साफ तौर पर जाहिर नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2021-22 में उनकी कंपनी का टर्नओवर 2,690 करोड़ था। बता दें, शालिनी और संजय पासी का एक बेटा है। जिसका नाम रॉबिन है। शालिनी और संजय साल 2021 में सबसे ज्यादा चर्चाओं में तब आए थे, जब कपल ने तिरुपति मंदिर में 10 करोड़ रुपये दान किए थे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।Image Credit: Instagram (@shalini.passi)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों