शाहरूख से लेकर कार्तिक आर्यन तक इन बॉलीवुड सितारों के पास है करोड़ों की कार

कार्तिक आर्यन से लेकर शाहरुख खान तक, कई सितारों के पास करोड़ों रुपये की कारों का कलेक्शन है। 

 
Indian celebrity has  most expensive cars

बॉलीवुड सितारे अपनी शानदार लाइफस्टाइल और महंगी कारों के शौक के लिए जाने जाते हैं। वहीं, कई लोग बॉलीवुड हस्तियों की लाइफ स्टाइल के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। उनकी एक झलक और गेटअप के दीवाने होते हैं। यहां तक की कई बार लोग उनके घर, गाड़ी और प्रॉपर्टी के बारे में भी जानना पसंद करते हैं। इसलिए, आइए जानते किन बॉलीवुड सितारों के पास है करोड़ों से ज्यादा कीमत वाली कार। जिसमें अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन के अलावा ये नाम हैं शामिल।

1. कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन से लेकर शाहरुख खान तक, कई सितारों के पास करोड़ों रुपये की कारों का कलेक्शन है। कार्तिक ने भारत में पहली मैक्लारेन जीटी McLaren GT कार खरीदी थी। इसकी कीमत 3.73 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा भी कई सेलिब्रिटी एक से बढ़कर एक लग्जरी कार रखते हैं।

2. शाहरुख खान

शाहरुख खान रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) की कारों के फैन हैं। इसके अलावा उनके पास बुगाती वेरॉन (Bugatti Veyron) कार है, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है। शाहरुख खान के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें मर्सिडीज (Mercedes), बीएमडब्ल्यू (BMW) और ऑडी (Audi) की कार हैं।

3. अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के पास 10 करोड़ से ज़्यादा कीमत वाली मर्सिडीज बेंज S600 और 8 करोड़ से ज़्यादा कीमत वाली रोल्स रॉयस कार है। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज एसएल 500, मिनी कूपर एस, रेंज रोवर, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, बेंटले अरेंज आर, और पोर्श केमैन एस जैसी कई रॉयल कारें शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: इन बॉलीवुड सितारों के घर हैं सबसे महंगे, करोड़ों में है घर की कीमत

4. अजय देवगन

अजय देवगन के पास कई महंगी और शानदार कारें हैं। उनकी सबसे महंगी कार रॉल्स रॉयस कलिनन है, जिसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है। यह एक बेहद शानदार और लक्जरी कार है, जो अपनी शानदार डिजाइन और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है।

Who owns India's most expensive cars

अजय देवगन के पास मसरेटी, मर्सिडीज बेंज S क्लास (Mercedes Benz S Class) और रॉल्स रॉयस कलिनन (Rolls Royce Cullinan), मसरेटी (Maserati), मर्सिडीज बेंज S क्लास और रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue) जैसी महंगी कारें भी हैं।

5. आमिर खान

आमिर खान के पास मर्सिडीज बेंज मेबैक S600 कार है, जो एक बेहद शानदार और लक्जरी कार है। यह कार अपनी बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है। आमिर खान की कार में फायर और सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम भी है, जो इसे और भी ज्यादा सिक्योर्ड बनाता है।

आमिर खान की कार के बारे में कुछ खास जानकारी ये है। कार का मॉडल मर्सिडीज बेंज मेबैक S600 है। जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है और इसमें सिक्योरिटी सिस्टम के लिए फायर और सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, बुलेटप्रूफ वाली लगी हुई है। कार का इंजन 6.0-लीटर V12 और पावर 530 HP है। इसके साथ ही टॉर्क 830 Nm के अलावा टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।

aamir khan car collection bentley

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर सलमान तक, जानें किस बॉलीवुड स्टार के पास है कितना महंगा घर

6. ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन के पास रॉल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2 कार है, जो एक बेहद शानदार और लक्जरी कार है। यह कार अपनी बेहतरीन डिजाइन, पावरफुल इंजन और आरामदायक इंटीरियर के लिए जानी जाती है। ऋतिक रोशन की कार को उनकी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज किया गया है, जिसके कारण इसकी कीमत बढ़ गई है। ऋतिक रोशन की कारों की सूची दी गई है रॉल्स रॉयस घोस्ट सीरिज 2 (Rolls Royce Ghost Series II), फेरारी 360 मोडेना (Ferrari 360 Modena), एस्टन मार्टिन रैपिड S (Aston Martin Rapide S) ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik/go mechanic

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP