SRK Gauri Love Story: शाहरुख खान ने कभी राज, कभी राहुल तो कभी अर्जुन बनकर, बड़े परदे पर अपनी हीरोइन का दिल जीता है। फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में तो राज ने सिमरन को अपना बनाने के लिए कितने पापड़ बेले थे, यह तो हम सभी जानते हैं लेकिन असल में उनकी रियल लाइफ स्टोरी भी कुछ ऐसी ही रही है। शाहरुख और गौरी की गिनती बी टाउन के सबसे प्यारे कपल्स में की जाती है। दोनों की शादी को 33 साल हो चुके हैं और दोनों के तीन बच्चे सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान हैं। इनकी लव स्टोरी आज भी न्यू एज लव स्टोरीज को टक्कर देती है और ये दोनों जब भी किसी फिल्मी पार्टी, फंक्शन या अवॉर्ड शो में नजर आते हैं, तो किंग और उनकी क्वीन पर सभी की नजरें ठहर जाती हैं। दोनों एक-दूसरे को बहुत खूबसूरती से कॉम्पिलमेंट करते हैं। शाहरुख खान ने गौरी का दिल जीतने और उनके परिवार को इस शादी के लिए राजी करने के लिए काफी मशक्कत की थी। यहां तक कि उन्होंने गौरी के परिवार से एक बड़ा झूठ भी बोला था। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
गौरी से शादी करने के लिए शाहरुख ने 5 साल तक बोला था बड़ा झूठ
View this post on Instagram
शाहरुख खान और गौरी ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की थी। गौरी खान का परिवार इन दोनों की शादी के खिलाफ था और एक बार गौरी ने भाई ने गुस्से में शाहरुख को गौरी से दूर रहने की धमकी दी थी और उनके ऊपर बंदूक तान दी थी। शाहरुख ने कई इंटरव्यूज के दौरान गौरी और अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है। उन्होंने बताया था कि उन दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और उस वक्त गौरी की उम्र 14 साथ और शाहरुख की उम्र 19 साल की थी। गौरी को ढूंढने के लिए शाहरुख मुंबई आए थे। गौरी का परिवार कई कारणों से इन दोनों की शादी के खिलाफ था। उनका परिवार एक्टिंग प्रोफेशन को भी सही नहीं मानता था और दोनों की फाइनेंशियल सिचुएशन में भी अंतर था और गौरी जहां पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, वहीं शाहरुख खान मुस्लिम हैं। ऐसे में गौरी के परिवार को राजी करने के लिए, शाहरुख ने 5 सालों तक अपना धर्म छिपाकर रखा था और हिंदू होने का नाटक किया था।
शाहरुख और गौरी ने की है 3 बार शादी
शाहरुख खान और गौरी की शादी एक नहीं, बल्कि तीन बार हुई है। सबसे पहले दोनों ने 26 अगस्त, 1991 को कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ था और फिर हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की थी।यह भी पढ़ें- जब गौरी के भाई ने तान दी थी शाहरुख खान पर बंदूक, कहा था मैं मार-मार के तुझे...शाहरुख खान और गौरी खान से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा आपको कैसा लगा और इन दोनों की जोड़ी आपको कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों