Hurun India Rich List 2024: सबसे अमीर इंडियंस की लिस्ट में Shahrukh Khan हुए शामिल, जानें कितनी है किंग खान की संपत्ति

Hurun India Rich List 2024: कोलकाता नाईट राइडर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी के कारण बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हुरुन इंडिया की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

shahrukh khan in ndia rich list

Hurun India Rich List 2024 Details: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पहली बार सबसे अमीर इंडियंस की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। दरअसल, हुरुन इंडिया ने 2024 की अमीरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में किंग खान ने 7300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ अपनी जगह बना ली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की संपत्ति में बढ़ोत्तरी 2 कारणों से हुई है। आइए इस बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं। साथ ही, आपको किंग खान की संपत्ति के बारे में भी बताएंगे।

इतने करोड़ की है शाहरुख खान की संपत्ति

हुरुन इंडिया के अनुसार, देश के अरबपतियों की सूची में शाहरुख खान अपनी कुल संपत्ति 7300 करोड़ रुपये के साथ पहली बार शामिल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म प्रोड्यूसिंग इंडस्ट्री से इस बार अमीरों की सूची में शामिल हुए शाहरुख खान न केवल अपनी एक्टिंग से इतने आगे बढ़े हैं, बल्कि वे अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है। हुरुन इंडिया ने कहा, शाहरुख खान की संपत्ति आईपीएल क्रिकेट टीम में हिस्सेदारी के कारण भी बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें-अंदर से बेहद आलीशान है शाहरुख खान का बंगला, देखिए मन्नत की इनसाइड फोटोज

शाहरुख के पास है आईपीएल क्रिकेट टीम की फ्रेंचाइजी

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान की संपत्ति आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता कोलकाता नाईट राइडर्स के चलते भी बढ़ी है, जो कि एक सफल फ्रेंचाइजी है। इसके अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में भी किंग खान की हिस्सेदारी है, जिसके कारण उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है।

इसे भी पढ़ें-रियल लाइफ क्राइम के ऊपर बनी हैं बॉलीवुड की ये मूवीज, देखें लिस्ट

शाहरुख के अलावा ये अभिनेता भी हुए शामिल

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

shahrukh khan Bollywood actor

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में बादशाह के अलावा, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, जूही चावला एंड फैमिली, करण जौहर और ऋतिक रोशन भी पहली बार शामिल हुए हैं। हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि क्रिकेट और मूवी भारत की दिल की धड़कन है। आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स में अपनी होल्डिंग वैल्यू के कारण ही फिल्म स्टार शाहरुख खान पहली बार हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हो पाए हैं।

इसे भी पढ़ें-महिलाएं नहीं किसी भी जगह पर महफूज, बॉलीवुड की ये सीरीज दिखाती हैं समाज की सच्चाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP