इस देश में चलता है शाहरुख खान के नाम का सिक्का! इन खास रिकॉर्ड्स के जरिए बनाई है ग्लोबल आइकॉन के तौर पर पहचान

शाहरुख खान ग्लोबल स्टार हैं। कल से एक खबर काफी वायरल है कि पेरिस में स्थित ग्रेविन म्यूजियम ने किंग खान के नाम पर सोने का सिक्का जारी किया है। बता दें कि यह बात सच है, लेकिन खबर पुरानी है।

Shahrukh Khan honored by france grevin museum

'कहते हैं कि किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है...' यूं तो यह शाहरुख खान की एक फिल्म का डायलॉग है, लेकिन असल में उनकी जिंदगी पर एकदम सटीक बैठता है। शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह मुंबई आए थे और काफी परेशान हो चुके थे, तो एक दिन उन्होंने गुस्से में कहा था, 'मुंबई, तूने मुझे बहुत परेशान किया है, एक दिन मैं तुझ पर राज करूंगा।' किंग खान ने जो चाहा, बेशक अपनी मेहनत के दम पर उसे पाया। आज शाहरुख मुंबई, बॉलीवुड या सिर्फ हमारे देश में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पर राज करते हैं। कल से एक खबर वायरल है कि शाहरुख के सम्मान में फ्रांस के पेरिस में स्थित ग्रेविन म्यूजियम ने उनके नाम पर सोने का सिक्का जारी किया है। चलिए, आपको इस खबर की डिटेल्स बताते हैं। साथ ही, किंग खान के नाम कुछ खास रिकॉर्ड्स पर भी नजर डालते हैं।

पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने किंग खान के नाम पर जारी किया सोने का सिक्का

कल से यह खबर काफी वायरल है कि फ्रांस के पेरिस के प्राचीन ग्रेविन म्यूजियम ने शाहरुख खान के नाम का सोने का सिक्का जारी किया है। यह बात पूरी तरह से सच है। लेकिन, यह खबर पुरानी है। शाहरुख के नाम पर यह सिक्का हाल-फिलहाल नहीं, बल्कि साल 2018 में जारी किया गया था। दरअसल, सोशल मीडिया पर शाहरुख के कई फैन पेज हैं और उनके एक फैन पेज ने ही इस खबर को शेयर किया। इसके बाद कई जगह ऐसा कहा जाने लगा कि शाहरुख को यह सम्मान अभी मिला है। ग्रेविन म्यूजियम ने साल 2018 में यह सिक्का जारी किया था और यह सम्मान पाने वाले शाहरुख पहले बी-टाउन एक्टर हैं।

अलग-अलग देशों में हैं किंग खान के 14 वैक्स स्टैच्यू

फ्रांस की सरकार किंग खान के नाम का सिक्का जारी करने से पहले भी उन्हें सम्मानित कर चुकी है। साल 2008 में फ्रांस के इसी म्यूजियम में शाहरुख खान का एक मोम का पुतला भी लगाया गया था। बता दें कि इसके अलावा भी अलग-अलग देशों में शाहरुख के 14 वैक्स स्टैच्यू बनवाए गए हैं।

शाहरुख के नाम हैं कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स

हम सभी के चहेते किंग खान के नाम कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स हैं। शाहरुख को साल 2007 में ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस और साल 2014 में फ्रांस सरकार की तरफ से लीजन डी'ऑनर से नवाजा गया था। इसी साल जुलाई में, लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में, किंग खान को फेस्टिवल के करियर अचीवमेंट अवार्ड, पारदो अला कैरियरा असकोना-लोकार्नो पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह फेस्टिवल 10 अगस्त को होगा।

साल 2024 के 100 सबसे पॉवरफुल इंडियन्स की लिस्ट में किंग खान

साल 2024 की 100 सबसे पावरफुल भारतीयों की लिस्ट में भी शाहरुख खान ने अपनी जगह बनाई है। फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान इकलौते ऐसे स्टार हैं जिन्होंने टॉप 30 में अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री से कई और नाम भी शामिल हैं। लेकिन, वह टॉप 30 में नहीं हैं। शाहरुख इस लिस्ट में 30वें पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान से पहले इस एक्ट्रेस की मैनेजर रह चुकी हैं पूजा डडलानी, किंग खान संग है गहरा नाता

आपको यह दिलचस्प किस्सा कैसा लगा, कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Shahrukh Khan, Pooja Dadlani

यह भी पढ़ें- तो 'दीवाना' नहीं, बल्कि यह होती शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म, इस एक्ट्रेस के कहने पर बदला गया था फैसला

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP