शाहरुख खान यानी बादशाह...बाजीगर...किंग खान...ऐसे ही न जाने कितने नामों से फैंस उन्हें बुलाते हैं। किंग खान ने परदे पर अपने किरदारों के जरिए कुछ इस तरह मोहब्बत बिखेरी कि पूरी दुनिया उनकी मुरीद हो गई। आज ही के दिन 32 साल पहले शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी और आज उन्हें इंडस्ट्री में 32 साल पूरे हो चुके हैं। इसके बाद शाहरुख ने कभी राज, कभी राहुल, कभी वीर तो कभी अर्जुन बनकर रोमांस की नई-नई कहानियां लिखीं। हालांकि, शाहरुख ने बाजीगर और डर जैसी फिल्मों में रोमांटिक छवि से हटकर रोल किए हैं। लेकिन, फैंस के दिल में वह रोमांस का दूसरा नाम बनकर ही अपनी जगह बनाए हुए हैं।बता दें कि शाहरुख खान ने इन 32 सालों में बतौर एक्टर 76 फिल्मों में काम किया है और इसके अलग 29 फिल्मों में कैमियो और गेस्ट रोल प्ले किए हैं।
'चांद-तारे तोड़ लाऊं...सारी दुनिया पर मैं छाऊं...बस इतना सा ख्वाब है' यह गाना शाहरुख खान पर फिल्माया गया है। लेकिन इसके लिरिक्स सुनकर तो ऐसा लगता है कि मानो यह शाहरुख की असल जिंदगी पर ही लिखे गए हैं। एक वक्त पर मुंबई में बहुत परेशान होकर, शाहरुख ने गुस्से में कहा था कि मुंबई..तूने मुझे बहुत परेशान किया है...एक दिन मैं तुझ पर राज करूंगा। किंग खान की बात बिल्कुल सच रही। आज वह मुंबई या देश पर ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया पर राज करते हैं। अपने 32 साल के सफर में शाहरुख ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। चलिए, आपको बताते हैं कौन-से हैं वो रिकॉर्ड्स।
12 बैक टू बैक हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड
1990 के बाद से शाहरुख खान इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने लगातार 12 हिट फिल्में दी हैं। यह रिकॉर्ड किंग खान के नाम पर दर्ज है। 90 के दशक से पहले यह रिकॉर्ड राजेश खन्ना के नाम था।
सबसे ज्यादा ओवरसीज ब्लॉकबस्टर फिल्में देने का रिकॉर्ड
View this post on Instagram
शाहरुख खान को सिर्फ इंडिया में नहीं, बल्कि, फैंस पूरी दुनिया में प्यार करते हैं। उनके पास इंडिया में सबसे ज्यादा ओवरसीज हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है। 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्मों 'पठान' और 'जवान' ने तो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के पार की कमाई की थी।
सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन वाली फिल्म देने का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। इससे पहले शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने ओपनिंग डे पर 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। 'जवान' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 129 करोड़ की ओपनिंग की थी।
19 साल से ज्यादा वक्त तक थियेटर में फिल्म चलने का रिकॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' मराठा मंदिर में 19 साल से ज्यादा वक्त के लिए चली थी। यह एक रिकॉर्ड है। इससे पहले 'मैंने प्यार किया', 'बरसात', 'मुगल-ए-आजम' और 'शोले' भी यहां काफी वक्त चली हैं। लेकिन, DDLJ के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं हो सकी है।
1 साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर का रिकॉर्ड
View this post on Instagram
शाहरुख खान ने 1990 के दशक के बाद एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक्टर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। साल 1995 में उनकी फिल्मों के 10 करोड़ से ज्यादा टिकेट बिके थे। यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
ओपनिंग डे की 10 लाख टिकट बिकने का रिकॉर्ड
किंग खान अकेले ऐसे इंडियन एक्टर हैं, जिनकी फिल्म की रिलीज से पहले ओपनिंग डे से पहले, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस जैसे मल्टीप्लेक्स में 10 लाख से ज्यादा टिकट बिके थे।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज
आप किंग खान की कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है , हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- जब एक फिल्म के गाने कोरियोग्राफ करने के लिए फराह खान को मिले थे शाहरुख खान से ज्यादा पैसे
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों