ऑस्कर अवॉर्ड दुनिया के प्रतिष्ठित और सम्मानित अवार्ड है, जिसे अमेरिकन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के द्वारा फिल्म बिजनेस की अलग-अलग कैटेगरी के लिए दिया जाता है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज हर साल ऑस्कर एकेडमी की लिस्ट में नए सदस्यों को शामिल करती है। इस बार एकेडमी में 487 नए सदस्यों को शामिल किया जाएगा और इसके लिए इन्वाइट भी भेज दिया गया है। एकेडमी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि इस 57 देशों के 487 नए मेंबर को न्योता भेजा है। यदि इन सभी ने न्योता स्वीकार कर लिया तो, एकेडमी के सदस्यों की संख्या 10,910 हो जाएगी। इन सभी सदस्यों में 9000 से भी ज्यादा लोग वोट देने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
इन सेलेब्स को मिला है एकेडमी में शामिल होने का न्योता
इस इन्वाइट लिस्ट में 71 ऑस्कर नॉमिनीज हैं और 19 ऑस्कर विनर्स के नाम शामिल है। इन सदस्यों में एसएस राजामौली और पत्नी (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) रमा राजामौली समेत शबाना आजमी, गली बॉय के को-डायरेक्टर रितेश सिधवानी समेत और भी कई बड़े हस्तियों को न्योता भेजा गया है। इनके अलावा लिस्ट में इंडियन फ्रेटरनिटी के लोगों को भी इन्वाइट भेजा गया है। कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतर शर्मा, विलेज रॉकस्टार्स की डायरेक्टर रीमा दास, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर निशा पहुजा, अमंग द बिलीवर्स डायरेक्टर हेमल त्रिवेदी और मार्केटिंग क्षेत्र से गितेश पांड्या, गंगूबाई काठियावाड़ीकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा, जैसे और भी बड़े हस्तियों के नाम न्योता भेजा गया है।
इस बार इन्वाइट लिस्ट में 44 प्रतिशत हैं महिलाएं
View this post on Instagram
एकेडमी में सदस्य बनने के लिए भेजे गए नामों की सूची में 44 प्रतिशत नाम महिलाओं के हैं। इस लिस्ट में 56 प्रतिशत लोग वो हैं, जो अमेरिका के बाहर के देश और क्षेत्र से हैं। वहीं 41 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय समूह शामिल हैं। बता दें कि साल 2023 में एकेडमी में 398 नए सदस्य जोड़े गए थे।
इसे भी पढ़ें: करीना कपूर की मां बबीता और अभिनेत्री साधना के बीच था ये खास नाता, एक गलतफहमी के चलते आई रिश्ते में दरार
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram-shabana azmi & ss rajamouli
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों