herzindagi
SS Rajamouli

शबाना आजमी और SS राजामौली समेत इन बड़ी हस्तियों को मिला है ऑस्कर अकादमी जॉइन करने का इन्वाइट

हालही में SS Rajamouli को फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड मिला था। अब राजामौली समेत इन भारतीय सेलेब्स को ऑस्कर एकेडमी ज्वाइन करने का इन्वाइट मिला है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-27, 16:43 IST

ऑस्कर अवॉर्ड दुनिया के प्रतिष्ठित और सम्मानित अवार्ड है, जिसे अमेरिकन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के द्वारा फिल्म बिजनेस की अलग-अलग कैटेगरी के लिए दिया जाता है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज हर साल ऑस्कर एकेडमी की लिस्ट में नए सदस्यों को शामिल करती है। इस बार एकेडमी में 487 नए सदस्यों को शामिल किया जाएगा और इसके लिए इन्वाइट भी भेज दिया गया है। एकेडमी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि इस 57 देशों के 487 नए मेंबर को न्योता भेजा है। यदि इन सभी ने न्योता स्वीकार कर लिया तो, एकेडमी के सदस्यों की संख्या 10,910 हो जाएगी। इन सभी सदस्यों में 9000 से भी ज्यादा लोग वोट देने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।

इन सेलेब्स को मिला है एकेडमी में शामिल होने का न्योता

shabana azmi to ss rajamouli these celebs are invited to join oscar academy

इस इन्वाइट लिस्ट में 71 ऑस्कर नॉमिनीज हैं और 19 ऑस्कर विनर्स के नाम शामिल है। इन सदस्यों में एसएस राजामौली और पत्नी (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) रमा राजामौली समेत शबाना आजमी,  गली बॉय के को-डायरेक्टर रितेश सिधवानी समेत और भी कई बड़े हस्तियों को न्योता भेजा गया है। इनके अलावा लिस्ट में इंडियन फ्रेटरनिटी के लोगों को भी इन्वाइट भेजा गया है। कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतर शर्मा, विलेज रॉकस्टार्स की डायरेक्टर रीमा दास, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर निशा पहुजा, अमंग द बिलीवर्स डायरेक्टर हेमल त्रिवेदी और मार्केटिंग क्षेत्र से गितेश पांड्या,  गंगूबाई काठियावाड़ीकी कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा, जैसे और भी बड़े हस्तियों के नाम न्योता भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: 32 Years and 76 Movies Of SRK: 'दीवाना' से लेकर 'जवान' तक, अपने सफर में कई बड़े रिकॉर्डस से शाहरुख खान ने खुद को साबित किया 'बाजीगर 

इस बार इन्वाइट लिस्ट में 44 प्रतिशत हैं महिलाएं

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by The Academy (@theacademy)

एकेडमी में सदस्य बनने के लिए भेजे गए नामों की सूची में 44 प्रतिशत नाम महिलाओं के हैं। इस लिस्ट में 56 प्रतिशत लोग वो हैं, जो अमेरिका के बाहर के देश और क्षेत्र से हैं। वहीं 41 प्रतिशत कम प्रतिनिधित्व वाले जातीय समूह शामिल हैं। बता दें कि साल 2023 में एकेडमी में 398 नए सदस्य जोड़े गए थे।

इसे भी पढ़ें:  करीना कपूर की मां बबीता और अभिनेत्री साधना के बीच था ये खास नाता, एक गलतफहमी के चलते आई रिश्ते में दरार

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram- shabana azmi & ss rajamouli

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।