herzindagi
benefits of bathing with aloe vera gel in hindi

नहाते वक्त पानी में मिला लें एलोवेरा जेल, स्किन को मिलेंगे कई फायदे

Aloe Vera gel Bathing Benefits in Hindi: पानी में एलोवेरा जेल को मिलाकर नहाने से सेहत को कई समस्याओं का फायदा हो सकता है। जानते हैं इसके फायदे के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 21:27 IST

एलोवेरा जेल स्किन और शरीर दोनों के लिए होता है। ऐसे में पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर नहाने से सेहत को कई फायदे हो सकते हैं। बता दें एलोवेरा जेल के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। वहीं, इसके अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं। ऐसे में पसीना, धूल मिट्टी, प्रदूषण आदि को दूर करने में एलोवेरा बेहद उपयोगी है। इसके अलावा एलोवेरा जेल स्किन में दाने, जलन, एलर्जी आदि को दूर करने में भी आपके बेहद काम आ सकता है। यहां हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर नहाने के क्या फायदे हैं। जानने हैं आगे...

नहाने के पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर नहाने के फायदे

  • अगर नहाने के पानी में एलोवेरा जेल को मिलाया जाए तो इससे न केवल त्वचा को ठंडक मिलती है बल्कि स्किन फ्रेश भी महसूस करती है। इससे अलग स्किन पर कोई जलन है या खुजली हैं तो इस में भी एलोवेरा जेल कारगर साबित हो सकता है।

aloe vera jel bathing

  • बता दें, एलोवेरा जेल के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो त्वचा से सूजन को दूर करते हैं। ऐसे में अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन है तो यह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इससे संबंधित एक रिसर्च भी सामने आई है जो ये बताती है कि इसके अंदर एटी इंफ्लेमेटरी मौजूद हैं। 
  • जैसा कि हमने पहले भी बताया एलोवेरा जेल के अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं, ऐसे में त्वचा की झुर्रियों को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकता है। इससे अलग शरीर की त्वचा में भी कसाव आता है।

इसे भी पढ़ें - Health Tips: एलोवेरा का करती हैं इस्‍तेमाल तो इस '1 गलती' से बचें

  • बरसात के मौसम में अक्सर लोगों को स्किन की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर इस मौसं में एलर्जी की शिकायत ज्यादा रहती है। ऐसे में अगर एलर्जी की शिकायत भी दूर हो जाती है।

aloe vera jel benefits

  • एलोवेरा जेल के पानी से नहाने पर महिलाओं के शरीर में चमक भी आ सकती है। बता दें कि रोजमर्रा के कार्यों के चलते महिलाएं अपनी स्किन पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। ऐसे में पानी में एक या दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं और नहाएं। ऐसा  करने से फायदा हो सकता है। 

नोट - एलोवेरा जेल स्किन के लिए अच्छा होता है, लेकिन यदि आपको त्वचा से संबंधित कोई समस्या है या गंभीर बीमारी है तो इस पानी से नहाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। इससे अलग एलोवेरा जेल से एलर्जी होने पर भी इसका इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें - एलोवेरा का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो कुछ ही दिनों में चेहरे पर आ जाएगा निखार

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।