अभिनेत्री साधना 60-70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थी। इन्होंने बॉलीवुड में 1955 के साल में बॉलीवुड में एंट्री ली और धीरे-धीरे फैंस के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई। उस दौर में लोग साधना के खूबसूरती और अदाकारी के दीवाने। अपनी करिअर में साधना ने कई हिट फिल्में की है, उनमे से कुछ है लव इन शिमला, जिस देश में गंगा बहती है, परख आदि फिल्में कर दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है। बता दें कि साधना की चचेरी बहन का रिश्ता कपूर खानदान से जुड़ा है और इनकी भांजियां आज के दौर की मशहूर एक्ट्रेस हैं। चलिए जानते हैं कि कौन है साधना की बहन और उनके बीच इतनी दूरियां क्यों आई।
प्रेम चोपड़ा से लेकर श्वेता बच्चन तक बॉलीवुड के कई बड़े हस्तियों का संबंध कपूर खानदान से है। इन्ही में से एक है एक्ट्रेस साधना, ये भी कपूर खानदान की रिश्तेदार हैं। बता दें कि साधना करीना कपूर और करिश्मा कपूर की मौसी हैं। बता दें कि बबीता कपूर और साधना चचेरी बहन हैं। बबीता कपूर साधना की चाचा की बेटी हैं और उन्हीं के माध्यम से बबीता कपूर ने भी बॉलीवुड में एंट्री ली थी। बता दें कि बबीता भी साधना की तरह फिल्मों में अभिनय करना चाहती थी, लेकिन फिल्मों में काम करने से पहले बबीता की मुलाकात राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर से हो गई और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे।
इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी को लेकर बिहार में मचा बवाल, जानिए क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा
Youtube चैनल Bollywood Novel ने एक्ट्रेस साधना और बबीता से जुड़ी एक पुराना किस्सा शेयर किया है, जिसमें बताया कि राज कपूर नहीं चाहते थे कि रणधीर कपूर और बबीता एक हो। एक दिन राजकूपर ने साधना को फिल्म की शूटिंग में बुलाया। राजकपूरने साधना से कहा कि आप अपनी बहन बबीता को समझाएं कि वह फिल्मों में काम और कपूर खानदान की बहू बनने का सपना एक साथ न देखें। राजकपूर की बात साधना को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और वह एक्टर को वहीं चार बात सुनाकार आ गईं। बाद में जब ये बात बबीता को पता चला तो वह अपनी बहन साधना से बहुत नाराज हुई कि उन्होंने इस बात के बारे में उनसे पहले बात क्यों नहीं की। बाद में जब एक्ट्रेस साधना ने अपनी बहन साधना को बताया कि राजकपूर तुम्हारे और रणधीर कपूर के रिश्ते से खुश नहीं हैं, तो बबीता ने साधना को ही बुरा-बला बोलकर बातचीत बंद कर दिया।
इसे भी पढ़ें: सलीम खान ने किया खुलासा आखिर क्यों सलमान ने नहीं की है अब तक शादी, ये है वजह
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram- sadhana_the_icon, babitashivdasanifan
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।