करिश्मा कपूर की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक सुर्खियों में बनी रहती हैं। करिश्मा का नाम कई एक्टर के साथ जुड़ चुका है। एक जमाने में करिश्मा और अभिषेक बच्चन को लेकर कहा जाता था कि कपल शादी करने वाले हैं। आज हम आपको करिश्मा की लव लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो शायद आपने पहले नहीं सुना होगा।
करिश्मा और अभिषेक की लव स्टोरी थी खास
करिश्मा और अभिषेक एक- दूसरे से इस हद तक प्यार करते थे कि कपल शादी करने वाले थी। हालांकि अभिषेक से पहले करिश्मा का नाम अजय देवगन के साथ भी जुड़ चुका है। करिश्मा कपूर और अजय देवगन को बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता था।
अजय देवगन कभी इस एक्टर की थी दीवानी
अजय देवगन और करिश्मा कपूर की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए कहा जा रहा था कि कपल एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कपल ने कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की। इस दौरान कई बार कपल को एक साथ देखा गया था। वहीं रवीना ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि वह अजय देवगन को डेट कर रही थी हालांकि करिश्मा के आने के बाद दोनों के रिश्ते मे दरार आ गया। जब यह खबर करिश्मा तक पहुंची तो करिश्मा ने इसे अफवाह बताया था।
इसे जरूर पढ़ें-जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स
करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
1990 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज भले फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें अपने इंस्ट्राग्राम के जरिए शेयर करते रहती हैं। वह आए दिन अपनी बहन करीना कपूर के साथ नजर आती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-स्टाइल, कमाई और शोहरत की रानी, जानिए करिश्मा कपूर का सफलता का सूत्र
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों