खानदानी अमीर हैं सैफ अली खान ! परदादी के पास 3 Rolls Royce तो नानी मौसी के पास 15,000 करोड़ की संपत्ति, जानें कैसा रहा है छोटे नवाब के परिवार का शाही रुतबा

Saif Ali Khan Royal Family: सैफ अली खान के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी, पटौदी रियासत के आखिरी नवाब थे। वह इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन भी थे। सैफ अली खान ने अपने लंबे करियर में फिल्मों से तो कमाई की ही है लेकिन, साथ ही वह खानदानी दौलत के भी मालिक हैं। छोटे नवाब का परिवार पीढ़ियों से शाही विरासत को संभाले हुए है।
image

सैफ अली खान पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। सैफ के घर में घुसकर जिस तरह से एक शख्स ने उन पर हमला किया, उसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं और कई तरह की थ्योरी भी सामने आ रही हैं। हालांकि, सैफ अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और सर्जरी के बाद, अपनी इंजरीज से धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। सैफ, केवल एक्टर नहीं हैं, बल्कि उन्हे पटौदी परिवार का छोटा नवाब भी कहा जाता है। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी, पटौदी रियासत के आखिरी नवाब थे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सैफ को 15 हजार करोड़ का नुकसान हो सकता है। दरअसल, यह खबर भोपाल के राज परिवार की संपत्ति को लेकर थी जिस पर पटौदी परिवार के वारिस सैफ और उनका परिवार अपना दावा करते हैं। बता दें कि सैफ का पूरा परिवार, पीढ़ियों से राजसी ठाठ-बाठ का हिस्सा रहा है। उनकी परदादी के पास उस जमाने में कई महंगी गाड़ियां थीं और उनकी नानी मौसी के पास भी करोड़ों की प्रॉपर्टी थी। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

सैफ अली खान की परदादी के पास थीं 3 Rolls Royce

सुल्तान जहां यानी बेगम सुल्तान ने साल 1901 में भोपाल की गद्दी संभाली थी। वह रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की परदादी लगती थीं। उनके बेटे हमीदुल्ला खान की बेटी, साजिदा सुल्तान की शादी, पटौदी के नवाब इफ्तिखार खान से हुई थी। वह मंसूर अली खान पटौदी के पिता और सैफ अली खान के दादा थे। इस रिश्ते से बेगम सुल्तान, सैफ अली खान की परदादी हुईं। उनकी गिनती उस वक्त के रईस लोगों में होती थी। वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की संस्थापक चांसलर भी थीं। उस वक्त पर किसी भी भारतीय यूनिवर्सिटी की पहली महिला चांसलर थीं। उन्हें महंगी गाड़ियों का बहुत शौक था। उस वक्त पर उनके पास तीन रोल्स रॉयस थीं और उनका लाइफस्टाइल काफी शाही था।

सैफ अली खान की नानी मौसी के पास थी करोड़ों की संपत्ति

सैफ अली खान इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि भोपाल में मौजूद पटौदी परिवार की पुश्तैनी संपत्ति को सरकार अपने कब्जे में ले सकती है। दरअसल, भोपाल की एक रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान थे। वह मंसूर अली पटौदी के नाना थे। उनकी तीन बेटियों में से एक आबिदा सुल्तान आजादी के बाद पाकिस्तान चली गई थीं। उनकी दूसरी बेटी साजिदा सुल्तान से सैफ अली खान के दादा से शादी की थी। इसी लिहाज से, सैफ अली खान का परिवार, उनकी संपत्ति में हकदार बना लेकिन आबिदा सुल्तान के पाकिस्तान जाने के कारण, उनकी प्रॉपर्टी शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत, केंद्र सरकार के दावे की वजह बन गई। यह संपत्ति लगभग 15,000 करोड़ रुपये की बताई जाती है।

यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Net Worth: 800 करोड़ का राजसी पटौदी पैलेस...बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट..महंगी घड़ियों का शौक...ठाठ-बाठ से जिंदगी जीते हैं छोटे नवाब सैफ अली खान

आपको सैफ अली खान कितने पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/ Kareena Kapoor, Saif Ali Khan

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP