herzindagi
Saif Ali Khan Got 100 Stitches Story

प्रीति जिंटा को इंप्रेस करने के चक्कर में सैफ अली खान को लगे थे 100 टांके, एक्ट्रेस बोलीं 'जिंदगी का सबसे खतरनाक एक्सीडेंट...'

Saif Ali Khan Got 100 Stitches Story: सैफ अली खान पर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ है, लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब सैफ पहली बार मौत के मुंह से बचकर निकल आए हों। इससे पहले एक बार शूटिंग के दौरान उन्हें 100 टांके आए थे। इस दौरान उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। आइए जानें, पूरा किस्सा...
Editorial
Updated:- 2025-01-25, 14:16 IST

Saif Ali Khan Got 100 Stitches Story: सैफ अली खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में सैफ पर जानलेवा हुआ है, जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई है। चोर ने सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया है। हालांकि, ये पहली बार नहीं था, जब सैफ मौत के मुंह से वापस आए हों। इससे पहले 24 साल पहले उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसे शायद ही कोई भूल पाया हो। 

24 साल पहले हादसे में उन्हें 100 टांके आए थे। सन 2000 में सैफ अली खान का एक बहुत ही भयंकर एक्सीडेंट हुआ था। शूटिंग के दौरान उनके साथ ये एक्सीडेंट हुआ था। उनका एक्सीडेंट इतना बुरा था कि उन्हें 100 टांगे आए। ये हादसा तब हुआ, जब वो मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे थे। सैफ रोजाना स्टंट की प्रैक्टिस करते थे। हालांकि, प्रीति को इंप्रेस करने के चक्कर में सैफ के साथ ये हादसा हुआ था। आइए जानें, सैफ अली खान के साथ ऐसा क्या हुआ था?

यह भी देखें- जब सैफ अली खान को अमृता सिंह ने चुपके से खिला दी थी नींद की गोलियां, किसके कहने पर उठाया था यह कदम?

प्रीति जिंटा को कर रहे थे इंप्रेस

Was impressing Preity Zinta

सैफ रोजाना मुंबई में मोटरसाइकिल स्टंट करते थे। सैफ को उनका परफेक्ट शॉट भी मिल गया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी को-स्टार प्रीति जिंटा को इंप्रेस करने के लिए फिर से उन्होंने ने स्टंट किया था। इस स्टंट के दौरान ही सैफ गिर गए थे। कॉफी विद करण सीजन 1 में सैफ ने खुद इस बात का खुलासा किया था। 

बारिश में स्लिप हुई थी मोटरसाइकिल 

The motorcycle slipped in the rain

सैफ ने करण के शो पर बताया था, "मैं रोज जुहू बीच पर मोटरसाइकिल की प्रैक्टिस करने जाता था। इस सीक्वेंस को शूट करने के लिए हम खंडाला गए हुए थे। वहां उस वक्त बारिश हो रही थी। वहां पर जुहू जैसा ग्राउंड नहीं था। मैंने सोचा प्रीति को इंप्रेस कर देता हूं। पहली बार तो सब ठीक था, लेकिन दूसरी बार मैं इसे जोश के साथ करना चाहता था। तभी अचानक बाइक रैंप पर स्किट कर गई। मैं हवा में उड़ा। मैं उस फील्ड में 30 बार लुढ़कते हुआ गिरा। मैं 30 बार लुढ़कते हुआ एक पत्थर से जाकर टकरा गया। मैंने देखा मुझे गीला सा अहसास हुआ। बाद में देखा वो मेरा खून था।"

सैफ को लगे 100 टांगे 

Saif got 100 legs

सैफ ने अपने एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मुझे तुंरत अस्पताल ले जाया गया। जब मुझे टांके लगे, तो बाद में मैं फ्रैंक्सटीन जैसा लग रहा था। प्रीति ने कहा, "प्लास्टिक सर्जन को बुलाते हैं, सबकुछ ठीक हो जाएगा। वो मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे खतरनाक एक्सीडेंट था।"

यह भी देखें- खानदानी अमीर हैं सैफ अली खान ! परदादी के पास 3 Rolls Royce तो नानी मौसी के पास 15,000 करोड़ की संपत्ति, जानें कैसा रहा है छोटे नवाब के परिवार का शाही रुतबा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।