Aditi Rao Hydari Boyfriend: बी टाउन के गलियारों में सेलेब्स के टूटते-जुड़ते रिश्ते आए दिन सुर्खियां बटोरते रहते हैं। कभी किसी कपल के साथ आने की खबरें चर्चा का विषय बन जाती हैं तो कभी किसी का टूटता रिश्ता फैंस को मायूस कर देता है। अदिति राव हैदरी और सिध्दार्थ के डेटिंग रूमर्स पहले भी कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं। इन दोनों ने एक अक्टूबर में जब एक फैशन शो के दौरान, पैपराजी के लिए पोज किया था तो सभी की नजरें इन पर टिक गई थीं। हालांकि, इन दोनों ने अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन अब नए साल पर अदिति ने सिध्दार्थ के साथ फोटो शेयर कर क्या अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है?
अदिति ने शेयर की रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग तस्वीर
View this post on Instagram
अदिति राव हैदरी ने नए साल पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिध्दार्थ के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होनें एक कैप्शन शेयर किया है। जिसमें सभी को नए साल की बधाई दी है और खुद को खुश व आभारी बताया है। ये तस्वीर दोनों के रोमांटिक गेटवे की लग रही है। इस फोटो पर कमेंट कर फैंस दोनों के रिलेशनशिप से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं।
सिध्दार्थ और अदिति का रिश्ता
बता दें कि सिध्दार्थ और अदिति का रिश्ता पहले भी कई बार सुर्खियां बटोर चुका है। अदिति अपनी पर्सनल लाइफ पर यूं तो ज्यादा बात नहीं करती हैं, लेकिन कुछ महीनों पहले जब उनसे सिध्दार्थ के बारे में सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था ''मेरी जिंदगी में जो भी है चाहे परिवार, दोस्त या फिर कोई और, वह बहुत खास है। मुझे लगता है कि हर चीज के बारे में बात करने के लिए सही जगह और वक्त होता है। जब सही वक्त होगा, तो मैं इस बारे में बात करूंगी। मैं डिप्लोटमैटिक नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यही सही है।''
यह भी पढ़ें- जान्हवी कपूर ने करण जौहर के शो में बताया शिखर पहरिया का निकनेम, ऐसी है दोनों की स्वीट लव स्टोरी
कई बार साथ स्पॉट हो चुके हैं सिध्दार्थ और अदिति
इन दोनों के डेटिंग की खबरें 2021 से सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो 2021 में तेलगू फिल्म 'महासमुद्रम' के सेट पर दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से दोनों कई बार साथ स्पॉट हो चुके हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों