Rubina Dilaik Baby:टीवी एक्ट्रेस रुबीना हाल ही में दो प्यारी-प्यारी बेटियों की मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुई बेटियों के नाम का भी खुलासा किया है। रुबीना ने अपनी एक बेटी का नाम ईधा रखा है और एक का नाम जीव रखा है।
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला बने पेरेंट्स?
View this post on Instagram
रुबीना ने अपने इंस्टा हैंडल से बेटियों की फोटोज शेयर की है।एक बेटी को रुबीना ने गोद में लिया हुआ है तो दूसरी बेटी को पति अभिनव ने गोद में लिया हुआ है। इन फोटो में रुबीना ने अपनी नन्ही परी के हाथों की तस्वीरें भी शेयर की है। हालांकि अभी तक बेटियों का फेस रिवील नहीं किया है। एक्ट्रेस ने बेटियों के साथ पूजा करते हुए भी फोटोज दिखाई है।स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन में लिखा है ये बताने में बहुत खुशी और एक्साइटमेंट महसूस हो रही है की हमारी बिटिया जीवा और ईधा आज एक महीने की हो गई है। हमारी एंजेल्स के लिए दुआएं कीजिए।
इसे भी पढ़ेंःरुबीना दिलैक की बचपन की तस्वीरें
बॉलीवुड के इन सितारों के भी हैं जुड़वा बच्चे
सनी लियोनी
सनी लियोनी और निएल वीबर तीन बच्चों के माता-पिता है। साल 2018 में कपल ने जुड़वा बेटों का स्वागत किया था। उनके बच्चों का नाम ऐशर और नोआ है। इससे पहले एक्ट्रेस ने एक बच्ची को गोद लिया था।
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा के जुड़वा बच्चे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सेरोगेसी से मां बनी थी और उनके बच्चों का नाम जय और जिया है। दोनों की बच्चे बहुत प्यारे दिखते हैं। प्रीति जिंटा ने साल 2016 में लॉस एंजेलिस में जीन से शादी की थी। जीन बिजनेसमैन हैं।
संजय दत्त
संजय दत्त और मान्यता ने भी साल 2010 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। उनके बेटे का नाम शाहरान और बेटी का नाम इकरा है।
इसे भी पढ़ेंःसारा अली खान से लेकर तैमूर तक, बॉलीवुड की इन हसीनाओं के बच्चे दिखते हैं हूबहू उन जैसे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों