Rashmi Desai not talk to Sidharth Shukla for 9 months: रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। रश्मि ने काफी लंबे वक्त तक टीवी की दुनिया में राज किया है। एक्ट्रेस अब फिल्मों में भी काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को गुजराती फिल्म Mom Tane Nahi Samjay में देखा गया था। 'उतरन', 'दिल से दिल तक' और 'बिग बॉस 12' से एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पॉप्युलैरिटी मिली। एक्ट्रेस ने काफी लंबे वक्त तक सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम किया। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में एक्टर को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने 9 महीनों तक सिद्धार्थ से बात नहीं की थी। आइए जानें, आखिर क्यों रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला से बात नहीं की?
यह भी देखें- एक्ट्रेस रश्मि देसाई की क्या थी पहली सैलरी, आप भी जानें
View this post on Instagram
हाल ही में रश्मि देसाई भारती सिंह के पॉडकास्ट शो पर नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलूओं पर बात की। अपने बुरे दौर के बारे में बताया। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उन्होंने अपने काम का एक्सीरियंस भी शेयर किया। रश्मि ने कहा, "मैंने सिद्धार्थ के साथ काफी काम किया, पर मेरा एक्सपीरियंस उसके साथ काम करने का काफी अलग रहा है। बिग-बॉस के घर में लोगों ने हमें अलग नजर से देखा। हमारी लड़ाई होती थी। सिद्धार्थ शुक्ला से मेरा रिश्ता काफी पुराना है।"
View this post on Instagram
रश्मि ने आगे बताया,"धीरे-धीरे हमारा रिश्ता बहुत खराब हो गया। 1.5 से 2 साल हम दोनों साथ में काम करते रहे। इस बीच हम दोनों के बीच इतने मतभेद हो गए कि हमने बात ही करनी छोड़ दी। हमने एक-दूसरे से 9 महीने तक बात ही नहीं की। हम दोनों के बीच के मतभेद इतने बढ़ चुके थे कि हम एक-दूसरे का चेहरा तक नहीं देखते थे। इसके बाद भी हम साथ में काम करते थे क्योंकि काम में हम दोनों बहुत प्रोफेशनल थे।"
View this post on Instagram
रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए कहा, "सिद्धार्थ बहुत अच्छा और जानकार इंसान था, जिसके साथ मैंने काम किया। उनका दिल बहुत अच्छा था। हालांकि, साल 2018 में मेरे लिए उनका दिल अच्छा नहीं था। मैंने उस वक्त बहुत उतार-चढ़ाव देखे। इस सबके बारे में वो जानता था। इसी वजह से जब बिग-बॉस के फैमिली वीक में उसने मुझे पानी दिया, तो मैंने पी लिया। केवल उसे ही पता था कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं। हम दोनों आंखों से ही बात करते थे। मैं उसकी बहुत इज्जत करती हूं।"
यह भी देखें- करोड़ों के कर्ज में डूब गई थी ये हसीना, खाने को हो गई थीं मोहताज, आज करोड़ो में है नेटवर्थ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।