Bigg Boss OTT 3 के इस कंटेस्टेंट ने खुद को किया सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर, जानिए क्या कहा

यू-ट्यूबर अरमान मलिक ने बीते दिन के एपिसोड में अपनी  तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की है। चलिए, जानते हैं उन्होंने क्या कहा है। 

armaan malik compared himself to sidharth shukla

दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर रह चुके हैं। उन्हें बिग बॉस 13 में काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस सीजन में वह सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में आते थे। कई लोग इस शो में आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला की कॉपी करते नजर आये । लेकिन, इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक ने अपनी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की है।

बिग बॉस हाउस में पहुंचे अरमान मलिक

अरमान मलिक इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस के घर में आए हैं। ऐसे में मलिक फैमिली चर्चा में बनी हुई है। शो में जाने से पहले अरमान मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पर्सनैलिटी सिद्धार्थ शुक्ला से बहुत मिलती है।

अरमान मलिक ने किया सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर

Bigg Boss Ott  Contestant Armaan Malik

अरमान मलिक ने कहा था कि मैं खुद को सिद्धार्थ की तरह ही देखता हूं। हमारी पर्सनैलिटी काफी ज्यादा मिलती है। वह कहते हैं, “सिद्धार्थ एक ऐसे व्यक्ति थे जो काफी शांत रहते थे। जब तक कोई उन्हें उकसाया नहीं करता था, तब तक वह किसी को कुछ भी नहीं कहते थे, ऐसा ही मैं भी हूं। मुझसे जब तक कोई पंगा नहीं लेगा, मैं किसी को बुरा भला नहीं कहूंगा।

इसे भी पढ़े-बिग बॉस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शादी के 6 साल बाद बनने जा रहे हैं माता-पिता, इस खास अंदाज में शेयर की गुड न्यूज

बिग बॉस में अरमान मलिक का गेम कैसा है

फिलहाल की बात करें तो यू-ट्यूबर अरमान मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 में कुछ खास कर नहीं रहे हैं। फिलहाल, बाकी के कंटेस्टेंट उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। सभी को ऐसा लग रहा है कि यह तीनों अच्छे बनने का नाटक कर रहे हैं। हालांकि, तीनों ने काफी अच्छी प्लानिंग की है ।

इसे भी पढ़े-Bigg Boss में बनी ये जोड़ियां आज भी हैं साथ, फैंस देते हैं भरपूर प्यार

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP