Anjali Anand Revealed She Was Molested at The Age Of 8: ग्लैमर की दुनिया में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। वहीं, बहुत से ऐसी भी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने साथ हो चुकी इस तरह की गलत हलकतों का खुलासा कर चुकी हैं। रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके डांस टीचर ने कैसे महज 8 साल की उम्र में उनके साथ गलत हरकत की।
अंजलि आनंद ने खुलासा किया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद, उनके डांस टीचर ने कैसे उन पर गलत नजर डाली। वह उनका पिता बनने के बहाने उनके साथ छेड़छाड़ करता रहा। आइए जानें, अंजलि आनंद की कहानी, उन्ही की जुबानी...
पिता के जाने के बाद हुआ हादसा
View this post on Instagram
अंजलि आनंद ने हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई, एक खौफनाक घटना का जिक्र किया था। एक्ट्रेस ने बताया, "मैं जब 8 साल की थी, तब मेरे पिता का निधन हो गया। मेरा डांस टीचर मेरे डैड जैसा बनने का दिखावा करता था। इस दिखावे में वह मेरे साथ गलत हरकते करता था। वो मुझसे हमेशा कहता था कि मैं तुम्हारा पिता हूं। मैंने उसकी बात का यकीन भी कर लिया था।"
डांस टीचर ने किया था किस
एक्ट्रेस ने आगे बताया, "उस वक्त मैं बहुत ही छोटी थी। धीरे-धीरे वह मेरे साथ गलत हरकते करने लगा था। एक दिन तो उसने मेरे लिप्स पर किस कर लिया और बोला, "पिता अपनी बेटी के साथ ऐसे ही करते हैं। मुझे बहुत वक्त तक पता ही नहीं था कि एक पिता और बेटी का रिश्ता होता कैसा है। वह मेरे लिए चॉकलेट्स और गेम्स लाता था। मेरी सारी विश पूरी करता था, तो मुझे लगा ये नॉर्मल है।"
सालों तक शिकार बनी रही अंजलि
View this post on Instagram
अंजलि ने आगे बताया, "वह सालों तक मेरे साथ ऐसा ही करता रहा। उसने मेरी लाइफ को कंट्रोल करना शुरू कर दिया। वो मुझे बाल खोलने नहीं देता था और मुझे लड़कों जैसे कपड़े पहनने देता था। मेरी बहन की शादी में पापा के दोस्त का बेटा मुझे मिला। उसे मुझ पर क्रश था। हम दोनों बात करते थे, तो डांस टीचर मुझ पर नजर रखता था। 14 साल की उम्र में मेरे पहले बॉयफ्रेंड ने मुझे इन चीजों से निकाला।"
यह भी देखें- 'मैं सुपर कॉन्फिडेंट हूं' बिपाशा बसु ने बॉडी शेमिंग करने वालों को दिया करारा जवाब, सपोर्ट में आए फैंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों