रणवीर अलाहबादिया, पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन, इस बार उनके चर्चा में बने रहने का कारण, उनका विवादित बयान है। कुछ वक्त पहले रणवीर, समय रैना के शो India's Got Latent में आए। यहां उनके साथ, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा भी नजर आईं। इस शो के दौरान, काफी कुछ ऐसा हुआ, जिसे लेकर जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है। यूं तो इस शो के कई हिस्से विवादित थे या यूं कहें कि पूरा शो ही वल्गर स्टेटमेंट्स से भरा हुआ था। खासकर, रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल कर डाला जिसकी वजह से वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं। हालांकि, यह मामला अब काफी आगे निकल चुका है और इसने कई मोड़ लिए हैं। चलिए, आपको बताते हैं कि इस पूरे मामले में अब तक क्या कुछ हुआ है।
रणवीर अलाहबादिया ने इस शो में पेरेंट्स की इंटिमेसी को लेकर एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछा था जिसने बवाल मचा दिया। यह सवाल आपत्तिजनक था। इसके बाद, रणवीर को काफी ट्रोल किया जाने लगा। जैसे ही यह स्टेटमेंट वायरल हुआ, आम जनता से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक ने इसे गलत बताया और इसे लेकर रणवीर को काफी फजीहत भी झेलनी पड़ी। बाद में, इस एपिसोड और समय रैना के शो के सारे एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया गया।
View this post on Instagram
बढ़ते विवाद के बीच, रणवीर अलाहबादिया ने एक वीडियो शेयर करके माफी भी मांगी थी और कहा था कि कॉमेडी उन्हें नहीं आती है। लेकिन, उन्होंने जो बोला, वह गलत था और उन्हें इसके लिए माफ किया जाए। हालांकि, इस वीडियो का कुछ खास असर नहीं हुआ और यह मामला लगातार तूल पकड़ता गया। इस मामले में कई जगह एफआईआर दर्ज हुई है और कई बड़े संगठन भी रणवीर के खिलाफ खड़े हैं।
कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि रणवीर, फोन बंद करके लापता हो गए हैं और पुलिस उनके घर पर पहुंची थीं, जहां वह नहीं मिले। हालांकि रणवीर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए, इन अफवाहों को खारिज किया था।
रणवीर का केस सीनियर लॉयर अभिनव चंद्रचूड़ लड़ेंगे। वह पूर्व सीडीआई चंद्रचूड़ के बेटे हैं। खबरो की मानें तो रणवीर अलाहबादिया के वकील की तरफ से कोर्ट में अपील की गई थी कि इस मामले में जल्द सुनवाई की जाए हालांकि इस अपील को खारिज कर दिया गया।
View this post on Instagram
रणवीर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि वह और उनकी टीम पूरी तरह से पुलिस अधिकारियों के साथ, सहयोग कर रही है। उन्हें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है और वग कानून को फॉलो करते हुए, जांच के लिए मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुछ लोग पेशेंट्स बनकर उनकी मां की क्लीनिक में घुस गए थे। वह काफी डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कौन है यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया...क्यों समय रैना के शो में आने के बाद हो रहे हैं ट्रोल?
आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Ranveer Allahbadia
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।