Oscars 2025 Winners List: 'अनोरा' को मिले बेस्‍ट फिल्‍म समेत 5 ऑस्‍कर, पढ़िए किसने जीता कौन-सा अवार्ड

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है। इस साल भारतीयों को निराशा हाथ लगी है, लेकिन फिल्म अनोरा ने 5 कैटगरी में अवॉर्ड्स जीते हैं। 
oscar award 2025 winners list

ऑस्कर अवॉर्ड 2025 का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 03 मार्च सुबह 5:30 बजे हुआ। थिएटर में भारी भीड़ थी। सबकी निगाहें सामने रखनी ऑस्कर की ट्रॉफी पर टिकी थीं कि आखिर इसे कौन जीतेगा। इस साल 23 कैटगरी में अवॉर्ड दिए गए, जिसमें शॉन बेकर द्वारा निर्देशित फिल्म अनोरा ने बाजी मारी। इस फिल्म ने अलग-अलग कैटगरी में कुल 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं, द ब्रुटलिस्ट को तीन कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिले। हालांकि, यह साल भारतीयों के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि भारत की तरफ से प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म अनुजा को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटगरी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन यह अवॉर्ड जीतने से चूक गई। आइए एक नजर डाल लेते हैं 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की विनर्स लिस्ट पर-

होस्ट ने हिंदी में नमस्ते बोलकर जीता दिल

conan o brien winsindian hearts

ऑस्कर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है, जिसे मनोरंजन जगत से जुड़े लोग पाने की चाह रखते हैं। इस साल 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स को कॉनन ओ’ब्रायन ने होस्ट किया और उन्होंने हिंदी में नमस्ते बोलकर भारतीयों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि नमस्कार, नाश्ते के साथ ऑस्कर कर रहे हैं आप लोग।

बेस्ट फिल्म बनी अनोरा

ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में सीन बेकर की डायरेक्टेड फिल्म अनोरा ने 5 अवॉर्ड्स जीते और फिल्म की एक्ट्रेस माइकी मैडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। फिल्म अनोरा ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्ट्रेस कैटगरी में अवॉर्ड जीते हैं।

बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी

best actor oscar 2025

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में फिल्म द ब्रूटलिस्ट के एक्टर एड्रियन ब्रॉडी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।

शॉन बेकर बने बेस्ट डायरेक्टर

ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में फिल्म अनोरा के डायरेक्टर शॉन बेकर ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है।

इसे भी पढ़ें - आखिर कौन तय करता है कि ऑस्कर में किस फिल्म को भेजा जाएगा? जानें सलेक्शन का पूरा प्रोसेस

माइकी मैडिसन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

2 (10)

फिल्म अनोरा में बेहतरीन एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेस माइकी मैडिसन ने ऑस्कर 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है।

ऑस्कर 2025 विनर लिस्ट

कैटगरी विनर

बेस्ट फिल्म

अनोरा

बेस्ट डायरेक्टर

शॉन बेकर (फिल्म अनोरा)

बेस्ट एक्टर

एड्रियन ब्रॉडी (फिल्म द ब्रुटलिस्ट)

बेस्ट एक्ट्रेस

माइकी मैडिसन (फिल्म अनोरा)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

कीरन कल्किन ( फिल्म ए रियल पेन)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

जोई सलदाना (फिल्म एमिलिया पेरेज)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म

आई एम् स्टिल हियर

बेस्ट एनिमेटेड फीचर

फ्लो

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर

नो अदर लैंड

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

अनोरा

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले

कॉन्क्लेव

बेस्ट डाक्यूमेंट्री शार्ट

द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा

बेस्ट लाइव एक्शन शार्ट

आई एम नॉट ए रोबोट

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट

इन द शैडो ऑफ साईप्रस

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर

द ब्रूटलिस्ट

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

एल मल

बेस्ट साउंड

ड्यून: पार्ट 2

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

विक्ड

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

द ब्रुटलिस्ट

बेस्ट हेयर एंड मेकअप

द सबस्टेंस

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन

विक्ड

बेस्ट फिल्म एडिटिंग

अनोरा

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

ड्यून: पार्ट 2

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP