herzindagi
nimrat kaur struggle story did modelling to complete studies came out of a small town

पढ़ाई पूरी करने के लिए इस एक्ट्रेस ने शुरू की थी मॉडलिंग, छोटे से शहर से निकलकर बनीं इंटरनेशनल स्टार

फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं, जो आज अपने बल पर इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जो राजस्थान के छोटे से गांव से निकलकर आज इंटरनेशनल स्टार बन चुकी है। महज 11 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने अपने पिता को खो दिया था। 
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 19:02 IST

फिल्मी दुनिया में ऐसे कई सितारे हैं, जिनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है। संघर्षों के बाद कई सितारों ने सफलता का स्वाद भी चखा। जानी मानी एक्ट्रेस निम्रत कौर का सफर भी फिल्मी दुनिया में इतना आसान नहीं था। एक्ट्रेस का निजी जीवन भी परेशानियों भरा था। राजस्थान के एक छोटे से गांव से आज निम्रत एक बड़ी इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। निम्रत कौर के पिता एक आर्मी ऑफिसर थे, लेकिन केवल 11 साल की उम्र में एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया। उनके पिता कश्मीर में शहीद हो गए थे।

निम्रत के पिता के निधन के बाद उनकी माताजी उन्हें और उनकी बहन को लेकर पिलानी से लेकर नोएडा शिफ्ट हो गई थीं। एक्ट्रेस ने काफी लंबे संघर्ष के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा। आइए जानें, निम्रत कौर की कहानी...

यह भी देखें- ‘एयरलिफ्ट’ एक्ट्रेस निमरत करना चाहती है ‘गली बॉय’ जैसी फिल्म में काम

पढ़ाई के खर्च के लिए शुरू की मॉडलिंग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

निम्रत पिता के निधन के बाद मां और अपनी बहन के साथ नोएडा आईं। यहां उन्होंने स्कूलिंग की। इसके बाद, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। हालांकि, उनके परिवार की कंडीशन उस दौरान इतनी अच्छी नहीं थी। ऐसे में परिवार को सपोर्ट करने और पढ़ाई के खर्चे निकालने के लिए एक्ट्रेस ने मॉडलिंग भी की। 

मुंबई जानें का किया प्लान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

मॉडलिंग असाइनमेंट्स करते हुए ही निम्रत ने मुंबई जाने का फैसला किया। एक्ट्रेस आगे चलकर मुंबई शिफ्ट हुईं और साल 2004 में उन्हें सोनू निगम के म्यूजिक वीडियो से डेब्यू करने का शानदार मौका मिला। इसी के बाद, उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग और थिएटर पर फोकस किया। साल 2012 में एक्ट्रेस को फिल्म पेडलर्स में उन्होंने एक छोटा और दमदार रोल किया। फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म समारोह में हुआ था, जिसमें निम्रत के काम की खूब चर्चा हुई। 

द लंचबॉक्स से मिली पहचान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

फिल्म द लंचबॉक्स ने निम्रत के करियर को एक नया मोड़ दिया। इरफान खान के साथ एक्ट्रेस ने इस फिल्म में स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म को उस दौरान कई अवॉर्ड मिले। एक्ट्रेस की खूब तारीफें भी हुई। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के बाद अमेरिकन टीवी शो होमलैंड में भी दमदार किरदार निभाया। इसी के साथ निम्रत अब एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। इंटरनेशनल सिनेमा में भी एक्ट्रेस अब अपनी खास पहचान कायम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस स्काई फोर्स और एयर लिफ्ट जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। 

यह भी देखें- राजस्थान के गांव से निकलकर बॉलीवुड पहुंचने तक, जानें निम्रत कौर के परचम लहराने की कहानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।