Manisha Rani Net Worth: बिहार के मुंगेर जिले की रहने वाली मनीषा रानी ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। अपने टैलेंट और चुलबुलेपन के बल पर मनीषा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली है। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ और ‘झलक दिखला जा 11’ जैसे रियलिटी शो से मनीषा को काफी पॉपुलैरिटी मिली। सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी ने हाल ही में अपना एक फ्लैट मुंबई के गोरेगांव इलाके में खरीदा है। मनीषा के इस फ्लैट की कीमत करीब 4.98 करोड़ रुपये है। मनीषा की कमाई धीरे-धीरे काफी बढ़ चुकी है। रियलिटी शो के अलावा मनीषा यू-ट्यूब से भी अच्छी कमाई करती हैं। आइए जानें, मनीषा रानी की नेटवर्थ कितनी है?
यह भी देखें- बेहद खूबसूरत हैं बिग बॉस फेम Manisha Rani, देखें उनकी कुछ खास तस्वीरें
View this post on Instagram
नवरात्रि के खास मौके पर मनीषा रानी ने गोरेगांव में 17वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट खरीदा है। उनके इस अपार्टमेंट से मुंबई का बहुत ही शानदार नजारा दिखता है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। स्टोरी शेयर करते हुए मनीषा ने लिखा, "नवरात्र के पहले दिन खूब मेहनत और आप लोगों के प्यार से मैंने मुंबई में अपना पहला घर खरीदा है। ये सब आप लोगों की ही वजह से हो पाया है। बहुत-बहुत धन्यवाद।" टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबित, मनीषा के इस नए अपार्टमेंट की कीमत करीब 4.98 करोड़ रुपये है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के पास काफी अच्छा कार कलेक्शन भी है। उन्होंने खुद को एक मर्सिडीज-बेंज गिफ्ट की थी। अक्सर एक्ट्रेस की कार की झलक उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में देखने को मिलती है। एक वक्त था, जब मनीषा रानी शादियों और पार्टीज में वेट्रेस का काम किया करती थीं। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था।
जब से मनीषा ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से उनकी नेटवर्थ में ग्रोथ हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कमाई में काफी बड़ा उछाल आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, बिग-बॉस और झलक दिखला जा 11 के बाद से ही मनीषा की नेटवर्थ में लगभग 488.23% की ग्रोथ हुई है। मनीषा रानी की कुल संपत्ति 4-6 करोड़ रुपये के आसपास है।
View this post on Instagram
बता दें कि मनीषा टीवी शोज पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं। इसके अलावा, उनका अपना यू-ट्यूब चैनल है, जिससे उनकी बहुत अच्छी कमाई होती है। साथ ही, उनकी इंस्टग्राम के जरिए भी काफी अच्छी कमाई होती है। इसके साथ ही उन्हें ब्रांड प्रमोशन्स के जरिए भी काफी अच्छी रकम मिलती है। मनीषा कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। इससे होने वाली कमाई से भी उनकी नेटवर्थ काफी बढ़ी है।
यह भी देखें- Bigg Boss OTT 2: कौन हैं मनीषा रानी जिनके एंटरटेनमेंट को बहुत पसंद कर रहे हैं फैंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।