बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज पूरी दुनिया में है। ऐसे में अलग- अलग देश के लोग बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहते हैं। ऐसे में कुछ पाकिस्तानी सितारे भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। माहिरा खान से लेकर सबा कमर तक इन पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती का जलवा भारत में भी बिखेरा है। अपनी दमदार एक्टिंग के कारण इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन पाकिस्तानी सितारों को बड़े पर्दे पर पसंद किया गया है।
सबा कमर
पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर को हिंदी मीडियम में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने इरफान खान के साथ काम किया था। इस दौरान उन्हें अभिनेता की पत्नी का किरदार निभाते देखा गया था। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। यह हिंदी भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म में सबा कमर की एक्टिंग काफी दमदार थी।
माहिरा खान
पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री माहिरा खानकिसी पहचान की मोहताज नहीं हैं । माहिरा खान को शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में देखा गया था। इस फिल्म में शाहरुख और माहिरा की केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म में वह शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं।
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान पर बात करने के दौरान छलक पड़े इस एक्ट्रेस के आंसू, हाफिज सईद पर भी बरसी
सजल अली
एक्ट्रेस सजल अली पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। सजल अली ने फिल्म मॉम में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस फिल्म में सजल की एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती की भी काफी चर्चा हुई थी।
इसे भी पढ़ें-माहिरा खान समेत इन पाकिस्तानी हसीनाओं ने साल 2023 में बसाया घर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों