Koffee With Karan 8 के लेटेस्ट एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर ने शिरकत की। करण का शो सेलेब्स के सेंसेशनल खुलासों के लिए जाना जाता है। करण के साथ कॉफी की चुस्कियां लेते हुए सेलेब्स जरूर कुछ न कुछ ऐसा कह बैठते हैं कि वो सोफा 'कॉन्ट्रोवर्शियल सोफा' बन जाता है। वैसे कभी-कभी शो का यह काउच मैनिफेस्टेशन काउच भी बन चुका है। खैर, सीजन 8 के लेटेस्ट एपिसोड में आलिया और करीना कपूर नजर आईं। जहां एक तरह रणबीर को टॉक्सिक पति कहे जाने पर आलिया भट्ट ने चुप्पी तोड़ी। वहीं, दूसरी तरफ करीना कपूर से जब करण ने अमीषा पटेल के बारे में सवाल पूछा, तो वह उस सवाल को इग्नोर करती हुई नजर आईं। सालों पहले इन दोनों एक्ट्रेस के बीच हुए विवाद की वजह से ही शायद करीना ने इस बारे में बात नहीं की। चलिए आपको बताते हैं कि किस बात पर बी टाउन की इन दो हसीनाओं के बीच झगड़ा हुआ था।
करण ने करीना से पूछा अमीषा से जुड़ा सवाल
View this post on Instagram
Koffee With Karan 8 में इस हफ्ते करीना और आलिया, करण जौहर की मेहमान बनी थीं। करण ने यहां अमीषा पटेल का नाम लेते हुए करीना से कुछ सवाल पूछे। करण जौहर हमेशा ही अपने शो में इस तरह के सवाल करते हुए दिखते हैं जिनके जवाबों से कुछ ऐसे खुलासे हो, जो चर्चा का विषय बने। इस एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ। करण जौहर ने करीना और अमीषा पटेल की हिस्ट्री पर कमेंट किया और कहा, 'क्योंकि अमीषा पटेल और आपकी एक हिस्ट्री है।' इसके बाद करीना पूछती हैं, 'कौन सी हिस्ट्री?' जिसके जवाब में करण कहते हैं, 'आप कहो ना प्यार है करने वाली थीं।' इस पर करीना कहती हैं 'मैं इग्नोर कर रही हूं। आप देख सकते हैं।' यानी की करीना ने अमीषा के सवाल को पूरी तरह से इग्नोर किया।
यह भी पढ़ें- कॉफी विद करण शो में Deepika Padukone और रणवीर सिंह ने क्या बड़े खुलासे किए, जानें यहां
क्या है करीना कपूर और अमीषा पटेल की हिस्ट्री?
View this post on Instagram
करण जौहर ने अपने शो में करीना कपूर और अमीषा पटेल की जिस हिस्ट्री का जिक्र किया, वह असल में फिल्म 'कहो न प्यार है' से जुड़ी है। दरअसल, रितिक रोशन स्टारर इस फिल्म को पहले करीना कपूर करने वाली थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन आखिर में उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और यह अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म बनी। फिल्म आगे चलकर सुपरहिट हुई। अमीषा ने इस बारे में बयान देते हुए कहा था कि राकेश रोशन के साथ विवाद की वजह से करीना को फिल्म से बाहर कर दिया गया था। बाद में बेबो ने फिल्मफेयर के साथ इस बारे में खुलकर बातचीत की थी और अपने स्टेटमेंट में यह कहा था कि 'राकेश रोशन ने सिर्फ रितिक के लिए 'कहो ना प्यार है' बनाई थी। अमीषा उस फिल्म में बिल्कुल सुंदर नहीं लग रही थीं। मुझे खुशी है मैंने वह फिल्म नहीं की।' उसके बाद से ही दोनों एक्ट्रेस में विवाद है। करीना, गदर 2 की सक्सेस पार्टी का हिस्सा भी नहीं बनी थीं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों