Shabana Azmi: कभी कॉफी बेचकर कमाती थीं पैसे, अब जीती हैं आलीशान जिंदगी

शबाना आजमी कभी महज 30 रुपये के लिए बेचा करती थीं कॉफी। आज हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ बातें बताने वाले हैं।

 

know struggle story of shabana azmi in hindi

बॉलीवुड में करियर बनाना इतना आसान नहीं हैं। करोड़ो लोग बॉलीवुड में अपना करियर बनाने आते हैं हालांकि सब को वह मुकाम हासिल नहीं हो पाता जो उन्हें चाहिए होता है। आज हम आपको शबाना आजमी की स्ट्रगल स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं। एक्ट्रेस के लिए करियर बनाना इतना आसान नहीं था। इसके लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की थीं।

शबाना आजमी को रंगमंच का था शौक

बॉलीवुड पर दशकों तक राज करने वाली मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने संघर्ष और मेहनत से अपने करियर की शुरुआत की थीं। बता दें कि एक्ट्रेस को बचपन से ही रंगमंच का काफी शौक था। साइकोलॉजी की डिग्री हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने रंगमंच ज्वाइन कर लिया था।

शबाना आजमी ने कैसे की करियर की शुरुआत

Shabana Azmi Networth

शबाना आजमी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अंकुर' से की थी। इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म 'अर्थ' में काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। साल 1984 में शबाना आजमी ने जावेद अख्तर से शादी कर ली। हालांकि इससे पहले एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थीं।

इसे जरूर पढ़ें: Birthday Special: शबाना आजमी से जुड़ी कुछ अनसुनी और दिलचस्प बातें जानें

कभी कॉफी बेचकर करती थी शबाना आजमी गुजारा

बता दें कि एक समय शबाना आजमी कॉफी बेचकर अपना गुजारा किया करती थीं। वह काफी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखती थी हालांकि वह मुंबई आने के बाद अपने परिवार से मदद नहीं लेना चाहिए। ऐसे में वह अपने खर्च के लिए कॉफी बेचकर अपना गुजारा करती थीं। उस दौरान उनकी प्रतिदिन कमाई 30 रुपये होती थी।

इसे जरूर पढ़ें:बेहतरीन अदाकारी की मिसाल रहीं शबाना आजमी का फिल्मी सफर कैसा रहा, जानिए

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP