क्या एल्विश के नक़्श-ए-कदम पर चल रहे हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट Love Kataria

एल्विश के खास दोस्त इस समय बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। 

who is love kataria

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 शुक्रवार से शुरु हो चुका है। ऐसे में इस सीजन में काफी सारे यूट्यूब सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं। इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। इस साल शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग है।यह पहला ऐसा सीजन है जिसमें कंटेस्टेंट्स को मोबाइल फोन दिया गया है। ऐसे में वह बाहरी दुनिया से संपर्क तो नहीं कर सकते लेकिन वह समय और दिन देख सकते हैं और डायरेक्ट बिग बॉस से बातचीत कर सकते हैं। इस सीजन में होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर है। इस सीजन में काफी कुछ बदल गया है।

लव कटारिया का अंदाज नहीं आया लोगों को पसंद

   lovekesh kataria  m

बीते सीजन में एल्विश यादव बिग बॉस हाउस में आए थे। वहीं इस साल बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट बनकर लव कटारिया नजर आ रहा है। लव कटारिया कई बार लोगों को धमकाते हुए भी नजर आ चुके है। वह कई बार एपिसोड में यह कहते हुए दिख गए हैं कि हमारे यहां माफी नहीं लोगों को सजा मिलती हैं। ऐसे में उनका यह अंदाज कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।

क्या एल्विश के नक़्श-ए-कदम पर चल रहे हैं लव कटारिया

ऐसे में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वह एल्विश के नक़्श-ए-कदम पर चल रहे हैं। बता दें कि लव कटारिया और एल्विश यादव काफी अच्छे दोस्त है। दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं। इतना ही नहीं वह कई बार बोल चुके हैं कि मेरी एल्विश आर्मी मुझे स्पोर्ट करेंगी। ऐसे में लोगों का यह कहना गलत नहीं होगी कि लव कटारिया एल्विश के नक़्श-ए-कदम पर चल रहे हैं।

इसे भी पढ़े-गुजरात दंगे पर बनी कहानी का ट्रेलर हुआ आउट, बिग बॉस कंटेस्टेंट रणवीर शौरे कोर्ट से सवाल पूछते आए नजर

एल्विश ने दी लव कटारिया को खास सलाह

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जाने से पहले लव कटारिया ने एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि- क्या आपके इस जर्नी के लिए एल्विश ने आपको कोई खास सलाह दी? इस पर लव कटारिया कहते हैं कि उसने मुझे यही कहा कि- मुझे इस जर्नी को पूरा करना चाहिए और इसे एक छुट्टी की तरह एंजॉय करना चाहिए।

इसे भी पढ़े-Bigg Boss OTT 3: इन कंटेस्टेंट्स का विवादों से रह चुका है पुराना नाता

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP