herzindagi
image

आलिया नहीं इस एक्ट्रेस को रणबीर की पत्नी बनाना चाहती थीं करिश्मा कपूर! आलिया की बहन से हो चुकी है तीखी तकरार

Alia and Ranbir Kisse: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी फैंस को बहुत प्यारी लगती है। हाल ही में राज कपूर के 100 साल के सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट की कपूर परिवार के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस को रणबीर की पत्नी बनाना चाहती थीं। एक वक्त पर रणबीर और आलिया की बहनों के बीच, एक बात को लेकर काफी बहस भी हुई थी।
Editorial
Updated:- 2024-12-17, 17:18 IST

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में होती है। दोनों जब भी एक साथ स्पॉट होते हैं, तो फैंस उन्हें ढ़ेर सारा प्यार देते हैं। हाल ही में कपूर परिवार ने राज कपूर के 100 साल पूरा होने का जश्न मनाया। इस खास मौके पर भी रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी। दोनों एक-दूसरे को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करते नजर आए। इस मौके पर पूरा कपूर परिवार एकजुट हुआ। रणबीर, इस जश्न में राज कपूर के लुक में नजर आए और सफेद साड़ी में आलिया के लुक पर सभी की नजरें ठहर गईं। इस सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट की कपूर परिवार के साथ भी काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर के साथ, आलिया की ट्यूनिंग ने फैंस को काफी इम्प्रेस किया। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर करिश्मा कपूर, आलिया नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस को रणबीर की पत्नी बनाना चाहती थीं। करिश्मा की एक बार आलिया की बहन पूजा भट्ट के साथ तीखी तकरार भी हो चुकी है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

सोनम कपूर को रणबीर की पत्नी बनाना चाहती थीं करिश्मा कपूर!

ranbir kapoor and sonam kapoor affair

आलिया भट्ट के रणबीर कपूर की कजन करिश्मा और करीना के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। ननद-भाभी की ट्यूनिंग फैंस को काफी पसंद आती है। लेकिन, एक वक्त पर करिश्मा कपूर चाहती थीं कि सोनम कपूर, रणबीर की पत्नी बनें। रणबीर और सोनम ने कुछ वक्त पर एक-दूसरे को डेट भी किया था। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया। एक वक्त पर सोनम ने कॉफी विद करण में इस बात का खुलासा भी किया था। करीना उस वक्त प्रेग्नेंट थीं और वह सोनम के साथ, करण जौहर के शो में आई थीं। यहां पर करण ने सोनम से पूछा था कि क्या सोनम ने कभी करीना की भाभी बनने के बारे में सोचा? इस पर सोनम में जवाब दिया था कि मुझे लगता है कि करिश्मा कपूर ऐसा करना चाहती थीं। सोनम ने इस शो में रणबीर और उन्हें अच्छा दोस्त बताया था।

 यह भी पढ़ें- Raha Kapoor Birthday: 2 साल की हुई रणबीर-आलिया की लाडली राहा, बर्थडे पर देखें क्यूट तस्वीरें

करिश्मा कपूर और पूजा भट्ट के बीच इस बात को लेकर हो चुकी है तकरार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Karisma Kapoor (@therealkarismakapoor)

रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट की बहन और एक्ट्रेस पूजा भट्ट और करिश्मा कपूर के बीच, एक वक्त पर तीखी लड़ाई हुई थी। यह काफी पुरानी बात है और इसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी। करिश्मा कपूर और पूजा भट्ट 90 के दशक में अपने करियर की पीक पर थीं। उस वक्त पर पूजा भट्ट ने करिश्मा कपूर के पेरेंट्स, रणधीर कपूर और बबीता को लेकर कुछ पर्सनल कमेंट कर दिया था। यह बात करिश्मा को काफी चुभ गई थी और इसे लेकर दोनों के बीच, काफी वक्त तक बातचीत बंद कर दी थी।

 

यह भी पढ़ें- 'किशोर कुमार कौन हैं?' आलिया भट्ट ने पहली मुलाकात में पूछा था यह सवाल, रणबीर कपूर ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

 

 


आपको आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Alia Bhatt, Karisma Kapoor

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।