बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आलिया भट्ट ने बहुत ही कम समय में सक्सेस की ऊंचाई को हासिल किया है। फेमस प्रोड्यूसर महेश भट्ट की बेटी आलिया ने 18 साल की उम्र में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन क्या आप जानती हैं आलिया भट्ट को अपनी पहली फिल्म के शूटिंग सेट पर पैनिक अटैक आ गया था। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि आलिया भट्ट ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है।
आलिया भट्ट ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस से उनके पैनिक अटैक के बारे में पूछा गया था। आलिया भट्ट ने अपना सबसे अजीब एक्सपीरियंस याद करते हुए कहा- उन्हें याद है कि जब उन्होंने अपने पिता (महेश भट्ट) को रोते और कांपते हुए फोन किया था। तब उनके पिता ने ऑफिस आने के लिए कहा था।
View this post on Instagram
आलिया ने कहा- मैंने सोचा वह गले लगाएंगे, कमरे में शांति होगी, लेकिन जब कमरे में गई वहां 8 लोग थे। उन्होंने मुझे कमरे के बीच सभी के सामने खड़ा कर दिया और कहा कि अब बताओ जो महसूस कर रही हो। आलिया भट्ट ने आगे बताया, उनका पहला रिएक्शन था कि 'यह बहुत मतलबी है'। आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?
इसे भी पढ़ें: एक्टर, मां और बिजनेसवुमन, एक साथ कई रोल निभाती आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने बताया- उन्होंने (पापा महेश भट्ट) कहा सिर्फ करो। मैंने किया और असल में वह बेस्ट चीज थी क्योंकि इसके बाद मैं अपने आप नॉर्मल हो गई थी। क्योंकि इमरान वहां थे...इमरान हाशमी और उन्होंने कहा- आलिया, तुम यह हर फिल्म, शॉट से पहले महसूस करने वाली हो।
आलिया भट्ट ने इसी इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता महेश भट्ट एक आम पिता नहीं हैं। आलिया ने कहा- वह ऐसे पिता नहीं हैं जो हर रविवार को साथ बैठें और आपको हर शुक्रवार फिल्म दिखाने लेकर जाएं और आपको स्कूल में अच्छा करने के लिए कहें। वह इसके अपोजिट हैं, वह मुझे फेल होने के लिए कहते, वह कहते कि तुम्हें फेल होना चाहिए, अगर तुम फेल नहीं होगी तो मैं तुमसे नाराज हो जाऊंगा।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने आगे बताया कि अगर मैं फेल हो जाती तो वह कहते कि अच्छा हुआ, क्योंकि उन्होंने मेरके दिमाग से फेलियर एक बुरी चीज है, ऐसा आइडिया ही पूरी तरह से निकाल दिया। बता दें, आलिया भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट ने एक साथ फिल्म सड़क 2 में काम किया था। यह फिल्म कोरोना महामारी के दौरान रिलीज हुई थी लेकिन नेगेटिव रिव्यूज की वजह से कुछ खास पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाई थी। सड़क 2 में आलिया भट्ट के साथ, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और मकरंद देशपांडे अहम किरदारों में नजर आए थे।
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के 5 शॉकिंग कनफेशन, आप भी जानें
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस फिल्म के बाद आलिया ने हाईवे, 2 स्टेट्स, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया, कपूर एंड सन्स, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, राजी, गली ब्वॉय, कलंक, सड़क 2, गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, डार्लिंग्स, ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और हार्ट ऑफ स्टोन्स जैसी फिल्मों में काम किया है। आलिया भट्ट जल्द ही अब फिल्म जिगरा में दिखाई देंगी, जो 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram (@aliaabhatt)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।