India's Highest Paid OTT Star: पिछले कुछ वक्त से फिल्म स्टार्स ने भी ओटीटी की दुनिया में कदम रखना शुरू कर दिया है। मनोज बाजपेयी, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और जितेंद्र जैसे कई सितारे हैं, जिन्होंने ओटीटी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से तहलका मचा रखा है। इन एक्टर्स की हर सीरीज को लोग खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं, बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स ऐसी स्क्रिप्ट और कहानी की तलाश में रहते हैं, जिससे वे ओटीटी पर धमाका कर सकें।
एक ऐसा भी स्टार है, जो ओटीटी की सबसे महंगा सितारा माना जाता है। इस स्टार ने अपने एक वेब सीरीज को करने के लिए 125 करोड़ रुपये की फीस ली थी। क्या आप जानती हैं भारत के सबसे महंगे ओटीटी स्टार के बारे में? आइए जानें, भारत का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला ओटीटी स्टार कौन है?
यह भी देखें- पंकज त्रिपाठी से लेकर मनोज बाजपेयी तक, ओटीटी पर इन फेमस स्टार्स का रहा है दबदबा
View this post on Instagram
भारत के सबसे महंगे स्टार कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं। उन्होंने ओटीटी पर 'रुद्र' जैसी हिट वेब सीरीज में काम किया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब काफी पॉपुलर हो चुके हैं। कई बड़े एक्टर्स भी ओटीटी पर काम करने लगे हैं और इसके लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं। कई सितारे तो ऐसे हैं, जो प्रोजेक्ट्स के लिए करोड़ों की फीस ले रहे हैं। इसी तरह अजय देवगन ओटीटी की दुनिया के अब तक के हाइएस्ट पेड स्टार हैं।
View this post on Instagram
साल 2022 में अजय देवगन ने शो 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरीज को करने के बाद ही अजय देवगन भारत के सबसे महंगे ओटीटी स्टार बन गए। रिपोर्ट्स की मानें, अजय ने 'रुद्र...' के सात एपिसोड की सीरीज को करने के लिए अजय देवगन ने 125 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली थी। इसे ब्रिटिश शो 'लूथर' का हिंदी का रीमेक माना जाता है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें, तो अजय देवगन की नेट वर्थ 427 करोड़ रुपये के करीब है। 'रुद्र' सीरीज के लिए एक्टर ने प्रति एपिसोड 18 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की थी। अजय देवगन आखिरी बार ऑन-स्क्रीन रेड 2 में देखा गया था।
यह भी देखें- Bigg Boss Ott 3 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट हैं Sai Ketan Rao, जानें क्या है उनकी नेट वर्थ और कमाई का जरिया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।