herzindagi
image

Raid 2 OTT Release: थिएटर के बाद कब और कहां देखें अजय देवगन व रितेश देशमुख की एक्शन-थ्रिलर 'रेड 2'? यहां जानें डिटेल

Raid 2 OTT Release: अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और जल्द ही ओटीटी रिलीज के लिए भी तैयार है। आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाई की है। इसी के साथ आइए जान लेते हैं कि एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रेड 2' को आप ऑनलाइन कब और कहां देख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 13:29 IST

Raid 2 OTT Release: अजय देवगन और रितेश देशमुख अभिनीत एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रेड 2', सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है। यह फिल्म 2018 की सफल मूवी 'रेड' का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है। 'रेड 2' में अजय देवगन एक बार फिर साहसी इनकम टैक्स ऑफिसर अमाय पटनायक के दमदार किरदार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ते दिख रहे हैं। इस बार उनके सामने रितेश देशमुख का एक बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली विलेन का किरदार है, जिसने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है। यदि आप इस एक्शन से भरपूर रोमांचक फिल्म का बड़े पर्दे पर अनुभव नहीं ले पाए हैं, या इसे अपने घर के आराम से फिर से देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, पहले ओटीटी पर रिलीज होने की डेट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि यह जून के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई के फर्स्ट वीक में स्ट्रीम की जा सकती है। वहीं, अब इसको लेकर फैंस का कंफ्यूजन दूर हो गया है। डेट को लेकर अनाउंसमेंट खुद नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है। इसके बाद से 'रेड 2' की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। तो आइए जानते हैं कि यह रोमांचक थ्रिलर फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी, ताकि आप इसे अपनी सुविधानुसार देख सकें।

ओटीटी पर कब और कहां देखें 'रेड 2'? (When and Where To Watch Raid 2 OTT Release Date)

'रेड 2' ने 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार नेटफ्लिक्स ने हासिल कर लिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रेड 2' अपनी थिएट्रिकल रिलीज के लगभग 60 दिनों या 8 हफ्तों के बाद ओटीटी पर आती है। यह फिल्म ओटीटी पर 26 जून को दस्तक देने वाली है और इस बात की पुष्टि खुद नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके किया है। पहले, ओटीटी पर रिलीज होने की डेट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था कि यह जून के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई के फर्स्ट वीक में स्ट्रीम की जा सकती है। वहीं, अब इसको लेकर फैंस का कंफ्यूजन दूर हो गया है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इसे भी पढ़ें- ‘Raid 2’ Twitter Review: अजय देवगन का 'पावरफुल' अंदाज...रितेश देशमुख की 'टॉप क्लास' एक्टिंग, रेड 2 देखकर नेटिजेंस दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन

'रेड 2' फिल्म के बारे में जानें

Raid 2 OTT Release date details

'रेड 2' में अजय देवगन ने एक बार फिर अपने आइकोनिक आईआरएस ऑफिसर अमाय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो इस बार एक शक्तिशाली और चालाक बिजनेसमैन के किरदार में रितेश देशमुख से लोहा लेते नजर आते हैं। यह फिल्म भ्रष्टाचार और न्याय के बीच की लड़ाई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नजरिए से दिखाती है। इसके अलावा, फिल्म में वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, रजत कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम भूमिकाओं में हैं। अगर आपने अभी तक 'रेड 2' नहीं देखी है, तो नेटफ्लिक्स पर इसके आने का इंतजार कर सकती हैं। घर बैठे ही इस रोमांचक एक्शन-थ्रिलर का मजा ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- रेड 2 की कमाई ने बचाई बॉलीवुड की लाज, अजय देवगन की फिल्म ने आठवें दिन की इतनी कमाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Twitter, Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।