Hina Khan ने ब्रेस्ट कैंसर की खबर लगने पर खाया था मीठा, बोलीं 'फालूदा खाने का मन था...'

Hina Khan First Reaction On Her Cancer News: हिना खान को जब उनके ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला, तो उन्होंने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिसके बारे में शायद कोई सोच भी नहीं सकता। एक्ट्रेस ने कैंसर होने की खबर पाते ही मीठा खाया था। आइए जानें, हिना ने अपनी बीमारी के बारे में जानने के बाद मीठा क्यों खाया था?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-10, 15:35 IST
hina khan reveals how she coped with her breast cancer diagnosis by eating sweet

Hina Khan First Reaction On Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त कैंसर की जंग से लड़ रही हैं। एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर के तीसरी स्टेज पर हैं। इसके बाद, भी हिना ने अपने काम को जारी रखा है। हिना अपने इस मुश्किल वक्त में भी मायूस ना होकर डटकर इसी मसीबत का सामना कर रही हैं। हाल ही में हिना खान इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर में नजर आई थीं। हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुई है, जिसमें हिना खान नजर आ रही हैं।

शो के प्रोमो में हिना ने बताया कि वो शो में आने से पहले रेडिएशन सेशन लेने गई थीं और फिर सीधा शो के लिए आ गईं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्हें उनके कैंसर के बारे में पता चला, तो यह खबर सुनकर उन्होंने मीठा खाया था। आइए जानें, आखिर क्यों एक्ट्रेस ने कैंसर के बारे में जानने के बाद मीठा खाया?

हिना ने कैसे हैंडल की सिचुएशन

शो में हिना खान ने बताया कि जब उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला, तो उन्होंने कैसे इस सिचुएशन को हैंडल किया। प्रोमो में गीता मां हिना खान से कहती हैं, "आपकी स्टोरी बहुत इंस्पिरेशनल भी है, लेकिन एक कोई तो मूमेंट होगा, जहां आपको ये लगा हो कि मुझे इस बीमारी को ठीक करना है।"

इस पर जवाब देते हुए बोलीं, "जिस रात मुझे पता चला, मेरे पार्टनर मेरे घर पर आए और मेरे डॉक्टर ने मुझे कॉल करके बताया कि मुझे ये दिक्कत है। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव है।" हिना की ये बातें सुनकर मलाइका परेशान हो जाती हैं और दुखी नजर आने लगती हैं।

हिना ने खुद को ऐसे संभाला

हिना ने अपने उस दिन के बारे में बताते हुए आगे कहा, "बीमारी के बारे में पता चलने के 10 मिनट बाद मैंने ऊपर देखा। मुझे याद है कि उससे 10 मिनट पहले ही मैंने अपने भाई से कहा था कि पता नहीं क्यों आज मेरा फालूदा खाने का मन कर रहा है। मुझे कहीं ना कहीं ये क्लिक हुआ कि आज घर में मीठा आया है, तो मतलब कुछ अच्छा ही होगा हिना। इसे पॉजिटिवली लेना है। मैंने कहा, लेकर आओ, सब अच्छा ही होगा।"

हिना ने गाया गाना

प्रोमों में हर्ष बताते हैं, "हिना ने शो पर एक गाना गाया था, लग जा गले। क्या आप गाएंगी वो गाना।" इस पर हिना कहती हैं, "चलो गा देती हूं।" इसके बाद हिना ने गाना गाया। सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया।

यह भी देखें- कैंसर से जूझ रहीं हिना खान करने जा रही हैं कमबैक, सोशल मीडिया पर शेयर की अपने अपकमिंग शो 'गृहलक्ष्मी' की पहली झलक, फैंस ने लुटाया प्यार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP