फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जो अपने संघर्ष के लिए जाने जाते हैं। कई ऐसे कलाकार हैं, जो लंबे संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना पाए। वहीं, कुछ ऐसे भी सितारे हैं, जिनके लिए कोई एक्टर या एक्ट्रेस किसी मसीहा के तौर पर सामने आए हों। कुछ ऐसा ही इंडस्ट्री के 'बैड मैन' कहे जाने वाले गुलशन ग्रोवर के साथ भी हुआ था। एक समय था जब गुलशन पैसों की तंगी और काम की मारामारी से गुजर रहे थे। उस दौरान शबाना आजमी ने उनके लिए मदद का ऐसा हाथ बढ़ाया कि उनकी किस्मत ही पलट गई।
गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी सफर पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे शबाना आजमी को उनकी हालत के बारे में पता चला और उन्होंने कैसे उन्हें साल 1983 की हिट फिल्म अवतार में काम दिलवाया। आइए जानें, शबामा आजमी ने गुलशन ग्रोवर की कैसे मदद की थी।
काम की तलाश कर रहे थे गुलशन
'ईटाइम्स' से बातचीत में गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन्हें कैसे फिल्म अवतार में काम मिला। गुलशन ग्रोवर ने बताया, "यह फिल्म मुझे बहुत ही दिलचस्प हालातों में मिली। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक विनय शुक्ला मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। अनिल कपूर, शबाना आजमी, जावेद अख्तर भी मेरे अच्छे दोस्त हैं। फिल्म 'हम पांच' करने के बाद से ही मैं काम की तलाश में भटक रहा था। मैं खाने के लिए कभी-कभी विनय के घर चला जाता था। मेरे पास खाने के पैसे नहीं थे और घर का खाना भी याद आता था। जब में विनय के पास खाने गया, तो उसने कुछ रोल्स को लेकर बात की।"
शबाना ने देख लिए थे फटे मोजे
गुलशन ग्रोवर ने आगे बताया, "विनय के घर का नियम था कि सभी को जूते बाहर ही खोलने होते थे। ऐसे में शबाना आजमी जी, जो पहले से वहां मौजूद थीं उन्होंने मेरे फटे मोजे देख लिए। उन्होंने मेरे फटे मोजे देखे, मैंने उनसे कहा मेरी यही हालत है। मेरे पास काम नहीं है।"
शबाना ने मोहन कुमार को भेजी तस्वीरें
शबाना आजमी ने गुलशन से उनकी कुछ तस्वीरें मांगी और उनके घर पर मिलने कहा। अगले दिन एक्टर ने अपने दोस्त दिग्गज फोटोग्राफर नाथ गुप्ता से कुछ तस्वीरें क्लिक करवाईं और चले गए शबाना के घर। मोहन कुमार जी उस वक्त अवतार फिल्म में राजेश खन्ना और शबाना जी के बेटे के रोल के लिए एक्टर की तलाश कर रहे थे। एक्ट्रेस ने गुलशन की तस्वीर उन्हें भेज दी।
शबाना आजमी ने डायरेक्टर की बात
शबाना आजमी ने गुलशन ग्रोवर के रखने के लिए खुद डायरेक्टर से बात की। एक्टर ने बताया, "वहां कई लड़के थे, जो अच्छे दिखते थे। मोहन कुमार ने मेरी तस्वीरें देखने के बाद शबाना आजमी से मेरे बारे में पूछा। उन्होंने उनसे कहा कि ये लड़का बहुत मेहनती है। इसी तरह मुझे अवतार फिल्म में काम मिला।"
यह भी देखें- Birthday Special: शबाना आजमी से जुड़ी कुछ अनसुनी और दिलचस्प बातें जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik/social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों