क्या सच में 37 साल का रिश्ता तोड़ रहे हैं गोविंदा और सुनीता आहूजा? जानें दोनों को लेकर अब तक क्या-क्या खबरें आईं सामने

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर कई दिनों से लगातार वायरल हो रही हैं। आइए, यहां जानते हैं गोविंदा और सुनीता के रिश्ते को लेकर अब तक क्या-क्या खबरें सामने आ चुकी हैं।
Govinda and Sunita Ahuja Divorce Rumors

बॉलीवुड के हीरो नं. 1 यानी गोविंदा भले ही लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखाई दिए हैं। लेकिन, आज भी उनकी कमाल एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के आज भी हजारों-लाखों फैंस हैं। गोविंदा अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। लेकिन, इन दिनों गोविंदा अपनी पत्नी से तलाक की खबरों के लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों ने उनके फैंस में टेंशन बढ़ा दी है। जी हां, कई दिनों से ऐसी खबरें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और फैंस पेज पर देखने को मिल रही हैं कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटपट चल रही है।

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि गोविंदा और सुनीता आहूजा अपना 37 साल का रिश्ता तोड़ने जा रहे हैं। हालांकि, गोविंदा और सुनीता की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। लेकिन, उनके तलाक और रिश्ते में खटपट को लेकर तरह-तरह की खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। आइए, यहां जानते हैं कि अब तक गोविंदा और सुनीता के तलाक को लेकर क्या-क्या खबरें सामने आई हैं।

क्या गोविंदा और सुनीता आहूजा तोड़ने जा रहे हैं अपना रिश्ता?

govinda divorce rumors

Reddit पर कुछ दिन पहले एक पोस्ट सामने आया था, जिसमें गोविंदा के तलाक का जिक्र था। इस पोस्ट के सामने के बाद गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें इंटरनेट पर वायरल होनी शुरू हो गई। सोशल मीडिया और फैन पेज पर ऐसे दावे किए जाने लगे कि गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी 37 साल की शादी तोड़ने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जब सुनीता आहूजा ने लगाया था लोगों पर घर तोड़ने का इल्जाम...बोलीं 'हमें कोई अलग नहीं कर सकता'

क्या गोविंदा का चल रहा है अफेयर?

गोविंदा के तलाक की ही नहीं, बल्कि उनके अफेयर की अफवाह भी उड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर ऐसे दावे भी किए जा रहे हैं कि गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इसकी वजह से उनका पत्नी सुनीता आहूजा के साथ रिश्ता बिगड़ा है। हालांकि, इन खबरों पर गोविंदा या उनकी पत्नी की तरफ से किसी भी तरह की मुहर नहीं लगाई गई है। ऐसे में हम भी इन रिपोर्ट्स के सही होने का दावा नहीं करते हैं।

गोविंदा से अलग रहती हैं पत्नी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने बच्चों के साथ अलग फ्लैट में रहती हैं। वहीं, गोविंदा उनके अपार्टमेंट के सामने वाले बंगले में रहते हैं। सुनीता ने इंटरव्यू में बताया था कि उन दोनों का लाइफस्टाइल अलह है और वह बच्चों के साथ अकेले रहना पसंद करती हैं। हालांकि, गोविंदा 10 लोगों से घिरे रहते हैं और मीटिंग करते रहते हैं।

गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरों पर एक्टर के वकील का बयान

govinda sunita divorce news

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन्हीं अफवाहों पर गोविंदा के वकील ने अपना बयान दिया है। गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने हाल ही में इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि एक्टर की पत्नी यानी सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक फाइल किया था। हालांकि, दोनों के बीच चीजें सही हो गईं। कपल के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन उनका रिश्ता मजबूत है और वह हमेशा साथ रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: कभी नेशनल टीवी पर रानी मुखर्जी ने ऐश्वर्या राय से किया था जिंदगी भर दोस्ती निभाने का वादा, फिर इस वजह से आ गई थी रिश्ते में खटास

गोविंदा के वकील ने यह भी दावा खारिज किया है कि एक्टर और सुनीता आहूजा अलग रहते हैं। वकील का कहना है कि गोविंदा ने सांसद बनने के बाद ऑफिशियल काम के लिए बंगला लिया था, लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ ही रहते हैं और काम की वजह से कभी-कभी वहां सो भी जाते हैं। साथ ही वकील ने कहा है कि सुनीता आहूजा के पाडकास्ट या इंटरव्यू की बातों को कांट-छांटकर वायरल किया जा रहा है और कपल के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Govinda

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP