Govind Namdev On Dating Rumors With Shivangi Varma: गोविंद नामदेव टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत ही जाना माना चेहरा है। उन्होंने अपने विलेन के किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। एक्टर गोविंद नामदेव कई सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। इन सब के बीच इन दिनों 70 साल के गोविंद नामदेव के 31 साल की एक्ट्रेस के साथ अफेयर की खबरें जोरों पर है। उनको लेकर ऐसे रूमर्स फैल रहे हैं कि वो 31 साल की अभिनेत्री शिवांगी वर्मा को डेट कर रहे हैं। इन सभी अफवाहों के बीच एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानें पूरा मामला...
यह भी देखें- बचपन में अपनी इस हरकत के चलते घर के शेफ से भी खूब पिटे थे सलमान खान, खुद कर चुके हैं खुलासा
गोविंद नामदेव और शिवांगी के डेटिंग रूमर्स कैसे फैले?
View this post on Instagram
गोविंद नामदेव के एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ डेटिंग रूमर्स तब फैलने शुरू हुए जब, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की। उस तस्वीर में एक्ट्रेस 70 वर्षीय गोविंद के साथ पोज देती नजर आईं। इस फोटो के कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। एक्ट्रेस ने लिखा, "प्यार की ना कोई उम्र होती है ना कोई सीमा।"
गोविंद नामदेव ने तोड़ी अफवाहों पर चुप्पी
गोविंद नामदेव ने डेटिंग की अफवाहों के बीच चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए क्लियरिफिकेशन जारी किया है। एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए क्लियर किया, "ये रियल लाइफ प्यार नहीं है, ये रील लाइफ है जनाब! एक फिल्म आ रही है 'गौरीशंकर गौहरगंज वाले' हम इसी की शूटिंग इंदौर में कर रहे हैं। ये उसी फिल्म की प्लॉटिंग है, जिसमें एक बूढ़ा आदमी एक यंग लड़की से प्यार करता है। एक यंग और ओल्ड को प्यार हो जाए, इस जन्म में तो ये संभव ही नहीं है।"
पत्नी के लिए कही ये बात
View this post on Instagram
गोविंद नामदेव ने अपने और शिवांगी वर्मा के रिश्ते की अफवाहों का खंडन करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी पत्नी को लेकर भी जिक्र किया। पत्नी के लिए गोविंद ने पोस्ट में लिखा, "मेरी सुधा, वो सांस है मेरी। जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फीका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे। लड़ जाऊंगा प्रभु से भी अगर कुछ भी इधर-उधर हुआ, फिर अगर हो जाए सजा, कुछ भी...गॉड ब्लेस यू..."
इन फिल्मों में किया काम
फिल्मी दुनिया में गोविंद नामदेव एक बड़ा नाम है। गोविंद अब तक ओएमजी - ओह माय गॉड, बैंडिट क्वीन, सत्या और सिंघम जैसी कई बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं।
यह भी देखें- कबड्डी खेलती थीं ‘गुड्डू भैया’ की पत्नी, जानें कैसे हुई ऋचा चड्ढा की बॉलीवुड में एंट्री?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों