bollywood 1993 blockbuster film aankhein: 'हीरो नंबर 1' का टैग गोविंगा को ऐसे ही नहीं मिला। उन्होंने अपने करियर में लगातार कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। एक समय था, जब गोविंदा की फिल्में देखने के लिए फैंस इंतजार किया करते थे। उनकी हर फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। चंकी पांडे और गोविंदा ने साल 1993 में एक ऐसी फिल्म की थी, जिसने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था।
इस फिल्म के आगे अच्छी खासी फिल्में फीकी पड़ गई थीं। हम बात कर रहे हैं मल्टीस्टारर फिल्म ‘आंखें की। इस फिल्म ने 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी जीता था। इस फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे का डबल रोल था, इसके बाद भी इन दोनों को एक बंदर से भी कम पैसे मिले थे। इनसे ज्यादा फीस फिल्म के दूसरे स्टार यानी बंदर को मिली थी। आइए जानें आंखें फिल्म का ये मजेदार किस्सा....
यह भी देखें- गोविंदा ने एक वक्त पर एक साथ साइन की थीं 70 फिल्में, धीरे-धीरे इस वजह से काम मिलना हो गया था बंद
बंदर को मिली गोविंदा से ज्यादा फीस
View this post on Instagram
हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर आंखे फिल्म के एक्टर गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर शामिल हुए थे। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट ने खुलासा किया कि इस ब्लॉकबस्टर ‘आंखें’ फिल्म के लिए किसी एक्टर या फिर एक्ट्रेस ने ज्यादा फीस चार्ज नहीं की। इसके लिए सबसे ज्यादा मोटी रकम बंदर को मिली थी।
बंदर को मिला अहम रोल
View this post on Instagram
इस फिल्म में बंदर को चंकी पांडे और गोविंदा के साथ अहम रोल मिला। फिल्म का किस्सा शेयर करते हुए चंकी पांडे और शक्ति कपूर ने बताया कि इस मूवी में बंदर ने सबसे ज्यादा फील ली थी। शक्ति कपूर फिल्म के सेट के किस्सों को याद करते हुए बोले, 'आंखें फिल्म में 2 हीरो नहीं बल्कि 3 हीरो थे। चंकी पांडे, गोविंदा और बंदर।'
5-स्टार में रहता था बंदर
View this post on Instagram
चंकी पांडे शक्ति कपूर की बातों से सहमत होते हुए कहते हैं कि बंदर को उनसे ज्यादा पैसे मिलते। इस बात पर गोविंदा ने भी अपनी सहमति जताई। गोविंदा बोले, 'हमें तो पैसे ही नहीं मिले थे।' तभी शक्ति कपूर बोले, 'उस बंदर को सन एंड सैंड 5-स्टार में रूम तक दिया गया था।'
ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी एक्शन फिल्म थी। इस फिल्म में रितु शिवपूरी, शिल्पा शिरोडकर और रागेश्वरी लूंबा जैसे एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई। डेविड धवन ने फिल्म का निर्देशन किया था और अनीज बाज्मी फिल्म के निर्माता हैं।
यह भी देखें- 15 साल की लड़की से प्यार कर बैठे थे गोविंदा, खुद बताया किस्सा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों