Bigg Boss Real Life Couples: सारा-अरफीन से पहले बिग बॉस के घर में नजर आ चुकी हैं ये रियल लाइफ जोड़ियां

सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के इतिहास में हर साल रियल लाइफ कपल्स, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड्स से लेकर ऑनस्क्रीन जोड़ियां नजर आती हैं। ऐसे में आज हम आपको उन रियल लाइफ कपल्स के नाम बताएंगे। जो घर के अंदर कैद होकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।  
Bigg boss real life couples

Bigg Boss Real Life Couples: टीवी जगत सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है। इन दिनों इसका 18वां सीजन चल रहा है। ऐसे में हर बार घर के अंदर कई नई जोड़ियां बनती हैं, तो कई टूटती हैं तो कुछ रियल लाइफ कपल्स भी एंट्री लेते हैं। हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच घर के प्यार और तकरार का सिलसिला देखने को मिलता है। इसके बावजूद भी शो खूब टीआरपी बटोर लेता है।

यदि आप भी बिग बॉस देखने के फैन हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में घर के अंदर शामिल हो चुकी कुछ रियल लाइफ जोड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं। वही इस बार भी सीजन 18 में सारा खान और अरफीन खान की जोड़ी देखने को मिल रही है। साथ ही, इन दिनों बिग बॉस सीजन 18 खूब चर्चाओं में बना हुआ है। घर में कंटेस्टेंट्स के नॉमिनेट और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की खूब खबरें सामने आ रही हैं।

सारा-अरफीन

इस बार बिग बॉस सीजन 18 में सारा खान और उनके शौहर अरफीन खान की जोड़ी नजर आई, लेकिन हाल में सारा अरफीन खान घर से बेघर हो चुके हैं। वही बाहर आकर इंटरव्यू देने के दौरान अरफीन ने कई कंटेस्टेंट्स और अपनी वाइफ को लेकर काफी बातें कहीं। आपको बता दें सारा और अरफीन दोनों दुबई में रहते हैं और दोनों कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स संग काम कर चुके हैं।

रुबीना-अभिनव

टीवी की फेमस जोड़ी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी भी बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ चुकी है। रुबीना इस सीजन की विनर भी रही थीं।

अंकिता-विक्की

बिग बॉस सीजन 17 में टीवी की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ घर के अंदर दाखिल हुई थीं। शो के दौरान इस जोड़ी के बीच खूब प्यार और तकरार देखने को मिली। इस दौरान दोनों के तलाक की भी खबरें उड़ने लगी थीं, हालांकि अभी दोनों हैप्पी लाइफ जी रहे हैं।

ये भी पढ़ें :Bigg Boss 18 Elimination: सारा अरफीन खान ने खोया अपना आपा, विवियन और अविनाश पर फेंका सामान, क्या होंगी घर से बेघर?

नील-ऐश्वर्या

टीवी की रील और रियल लाइफ जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी 17वें सीजन में नजर आए थे। इस रियल लाइफ जोड़ी के बीच भी खूब कहासुनी देखने को मिली थी, लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं।

शिल्पा-अपूर्व

बिग बॉस सीजन 7 में नजर आए शिल्पा सकलानी और अपूर्व अग्निहोत्री भी हसबैंड वाइफ हैं। साथ ही, टीवी इंडस्ट्री की ये फेमस जोड़ी साथ में कई सीरियल में भी नजर आ चुकी है।

ये भी पढ़ें :Bigg Boss 18 में भड़के गुणरत्न सदावर्ते? जानें कौन हैं यह सदस्य जिसका होने वाला था एनकाउंटर, मेकर्स को धमकी देने से लेकर सरकार को डराने तक का कर रहे हैं दावा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP