आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' की पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया

'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया दर्शकों को बहुत पसंद हैं। एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सोनारिका आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं। 

sonarika bhadoria education

टीवी के पॉपुलर पौराणिक शो 'देवों के देव महादेव' में माता पार्वती की भूमिका निभाकर एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया लोगों को बहुत पसंद हैं। दर्शकों के बीच सही मायनों में उन्हें जो पहचान मिली है वो पार्वती के किरदार की बदौलत ही मिली है। टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' के अलावा भी एक्ट्रेस सोनारिका ने अन्य टीवी सीरियल्स में भी काम किया हुआ है।

कैसे की थी सोनारिका भदौरिया ने अपने करियर की शुरुआत?

सोनारिका भदौरिया ने साल 2011 में लाइफ ओके पर आने वाले शो 'तुम देना साथ मेरा' सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और तब सोनारिका भदौरिया 11 कक्षा मैं पढ़ रही थी और उन्होंने इस सीरियल में अभिलाषा का किरदार निभाया था। इस सीरियल से उन्होंने लोगों के दिल को जीत लिया था।(अपने पति से भी कहीं अधिक पॉपुलर हैं टीवी की ये एक्ट्रेसेस)

सोनारिका ने 'वल्लभ- इतिहास भी, रहस्य भी' और 'दास्तान-ए-मोहब्बत' में भी काम किया है। टीवी सीरियल्स में काम करने के अलावा उन्होंने म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया हुआ है।

इसे जरूर पढ़ें:मशहूर टीवी एक्ट्रेस जिनका दिल देसी छोड़ विदेशी लड़कों पर आया

कहां से पूरी की है सोनारिका भदौरिया ने पढ़ाई?

सोनारिका भदौरिया ने मुंबई के यशोधाम हाई स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है और उन्होंने साइकोलॉजी में अपना ग्रेजुएशन किया हुआ है। सोनारिका ने बॉलीवुड मूवी 'सांसें', तेलुगु फिल्म 'जादूगढू' और तमिल की फिल्म 'इंद्रजीत' में भी काम किया है। (जेल की हवा खा चुके हैं ये टीवी एक्टर्स)

सोनारिका भदौरिया को फैंस करते हैं बहुत पसंद

सोनारिका भदौरिया भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन आज भी लोगों के मन में उनकी पार्वती वाली छवि बसी हुई है। कुछ साल पहले सोनारिका उस वक्त लोगों के निशाने पर आ गई थीं, जब उन्होंने अपनी एक बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन अभी भी इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग बहुत अधिक है। सोनारिका भदौरिया अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिस पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स और लाइक भी करते हैं।इसे जरूर पढ़ें:इन टीवी सेलिब्रिटीज ने एक ही पार्टनर से दो बार की है शादी

आपको सोनारिका भदौरिया की लाइफ से जुड़ी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP