Dhanush-Aishwarya Rajinikanth Divorce Confirm: सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांतऔर उनके पति धनुष ने अलग होने का फैसला ले लिया है। जानकारी के मुताबिक इनके वैवाहिक जीवन में पिछले 3 सालों से परेशानी चल रही थी।कपल ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। इन्होंने 2 साल पहले ही तलाक की अर्जी डाल दी थी, जिस पर कोई फैसला नहीं आया था। दो सालों के इंतजार के बाद अब कोर्ट ने इनकी अर्जी पर अपना अंतिम फैसला सुना दिया है।
तलाक पर लगी पक्की मुहर
बुधवार को चेन्नई कोर्ट ने धनुष और ऐश्वर्या के तलाक पर अपना अंतिम फैसला सुना दिया है। फैमिली कोर्ट की जज शुभादेवी ने इनके तलाक पर मुहर लगा दी है। 27 नवंबर को कपल ने इन-कैमरा कोर्ट की कार्यवाही में हिस्सा लिया था। जिसमें इन्होंने एक बार फिर अपने तलाक को कंफर्म किया। एक बार फिर से तलाक पर हामी भरने के बाद इनके तलाक को पूरे 2 साल के बाद मंजूरी मिली।
यह भी देखें-आखिर कितना समय लग जाता है तलाक के केस में? शादी और कानून से जुड़े जरूरी सवाल और उनके जवाब
कोर्ट की सुनवाई में मौजूद नहीं था कपल
जानकारी के मुताबिक कपल कोर्ट की सुनवाई में मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से इनके फैसले में देरी हुई। 2 सालों के बाद इनके तलाक को आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने साल 2004 में धूम-धाम से शादी की थी। साउथ इंडस्ट्री का नामी परिवार होने के चलते इनकी शादी में बेहिसाब खर्च हुआ था।
धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे हैं, जिनका नाम यात्रा और लिंगा है। तलाक की अर्जी डालने के बाद से ही दोनों बच्चे अपनी मां के साथ रहते हैं। दोनों ही पिछले 2 सालों से अलग रह रहे हैं। शुरुआती अनबन के बाद इन्होंने पब्लिक में खुलकर अपने रिश्ते पर बात की थी।
साल 2022 में जारी किया था जॉइंट स्टेटमेंट
17 जनवरी 2022 को एक्टर धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके अपने अलग होने की घोषणा की थी। कपल ने लिखा था, '18 सालों की दोस्ती, पति-पत्नी और माता-पिता रहने के बाद हम दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है।'
यह भी देखें- तलाक के बाद इन एक्ट्रेसेस ने दोबारा नहीं बसाया घर, जी रही हैं खुशहाल जिन्दगी
इसके बाद ही जनवरी 2022 में कपल ने कोर्ट में भी तलाक की अर्जी दाखिल की थी। बता दें कि कपल ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला लिया है। अपने 20 साल के रिश्ते को कपल अब खत्म कर चुका है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों