herzindagi
image

दीपिका पादुकोण ने पापा प्रकाश पादुकोण के 70वें बर्थडे पर दिया खास तोहफा, बैडमिंटन स्कूल शुरू करने का किया ऐलान

दीपिका पादुकोण के पिता और बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर दीपिका ने उन्हें एक खास तोहफा देते हुए पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB) की शुरुआत का ऐलान किया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 15:15 IST

दीपिका पादुकोण पिछले काफी वक्त से फिल्म Spirit को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वर्किंग शिफ्ट और पेमेंट को लेकर शुरू हुई इस कॉन्ट्रोवर्सी में इंडस्ट्री के कई लोगों ने दीपिका का सपोर्ट किया था। इसी बीच एक्ट्रेस ने आज एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। दीपिका पादुकोण ने अपने पिता और बैडमिंटन लेजेंड प्रकाश पादुकोण के 70वें जन्मदिन पर उन्हें एक खास तोहफा दिया। एक्ट्रेस ने पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB) की शुरुआत की घोषणा की है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

दीपिका पादुकोण ने पिता के जन्मदिन पर की पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन की शुरुआत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण ने कुछ देर पहले इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके जरिए उन्होंने अपने पिता प्रकाश पादुकोण के बर्थडे पर उन्हें विश किया है और साथ ही पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (PSB) की शुरुआत का ऐलान किया है। उन्होंने अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा शेयर करते हुए लिखा कि किस तरह बैडमिंटन इंसान को मेंटली, फिजिकली और इमोशनली बदल सकता है। साथ ही, उस सपने का जिक्र किया जिसके जरिए वे खेल से प्रेरित, फोकस और हेल्दी पीढ़ी बनना चाहती हैं। दीपिका ने अपने पिता के बैडमिंटन के लिए जुनून का जिक्र किया और बताया कि कैसे इस स्कूल के जरिए वह इस जुनून को सच बनाने की कोशिश करेंगी। इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने दीपिका की इस कोशिश को सराहा है।

यह भी पढ़ें- संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'Spirit' से पहले भी दीपिका पादुकोण की इन फिल्मों में हुई थी कांट्रोवर्सी, जानिए क्या थे कारण

लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं दीपिका

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण पिछले लंबे वक्त से संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दीपिका को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। फिल्म में फीस, शूटिंग शिड्यूल और मुनाफे में हिस्सेदारी को लेकर एक्ट्रेस और डायरेक्टर के बीच मतभेद हुए थे। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में लैंगिक असमानता और एक्ट्रेसज के अधिकारों को लेकर भी बहस छिड़ गई थी।

 

यह भी पढ़ें- फीस और हिस्सेदारी मांगने पर दीपिका पादुकोण को फिल्म से किया गया बाहर... क्या महिलाएं आज भी अपने हक की कीमत चुकाने को हैं मजबूर, कब खत्म होगा यह जेंडर गैप?


हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Instagram/Deepika Padukone

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।