Bigg Boss: रिएलिटी शो बिग बॉस कई सितारों के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है। फिर चाहे शहनाज गिल हो या करिश्मा तन्ना, इन सितारों के करियर के लिए बिग बॉस का हिस्सा बनना बहुत खास रहा। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए कुछ ऐसे सितारों से जुड़ी जानकारी जिन्होंने बिग बॉस के बाद लोगों के दिल में खास जगह बनाई।
बिग बॉस 15 की विजेता और सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक तेजस्वी प्रकाश को आज कौन नहीं जानता। तेजस्वी प्रकाश को उनके शो स्वरागिनी के बाद से पहचान मिली थी, हालांकि बिग बॉस 15 के बाद से दर्शकों ने उन्हें बहुत ज्यादा प्यार दिया। बता दें कि तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी हैं। तेजस्वी नागिन सीरियल का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
इसे भी पढ़ेंः ये हैं बिग बॉस शो के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ सवाल
बिग बॉस किसी सितारे की लाइफ को कितना पलट सकता है, यह जानने के लिए आप शहनाज गिल का उदाहरण देख सकते हैं। बिग बॉस 13 के बाद से गानों से लेकर बॉलीवुड फिल्मों मतक में शहनाज गिल नजर आ रही हैं। जबकि पहले शहनाज के पास केवल पंजाबी इंडस्ट्री के प्रोजेक्ट्स हुआ करते थे। शहनाज हाल ही में भूमि पेडनेकर के साथ मूवी में नजर आई थी।
करिश्मा तन्ना ने बेशक बिग बॉस ना जीता हो, लेकिन उनके गेम और पर्सनैलिटी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। बिग बॉस के बाद से एक्ट्रेस कई वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। करिश्मा तन्ना को स्कूप वेब सीरीज के लिए कई अवार्ड भी मिले हैं। एक्ट्रेस के फैशन सेंस को लोग बहुत पसंद करते हैं।
बेबी डॉल में सोने दी गाने में नजर आने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सनी लियोनी को भी बिग बॉस के बाद ही एक अलग फेम मिला था। सनी लियोनी कई फिल्मों को गानों का हिस्सा रह चुकी हैं।
इन सभी एक्ट्रेस के साथ-साथ नोरा फतेही के भी फैंस दीवाने हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ नजर आ चुकी हैं।
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई ने बटोरी थीं सुर्खियां
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।