बिग बॉस का घर यानी हंगामों और ट्विस्ट की भरमार। बिग बॉस 19 में भी इन दिनों यही देखने को मिल रहा है। शो में तान्या मित्तल की अमीरी के किस्से, तान्या और अमल की दोस्ती, कुनिका सदानंद का तीखा अंदाज, शहबाज की मस्ती और अशनूर-अभिषेक का रिश्ता सुर्खियों में है। इस हफ्ते वीकेंड के वार में जहां गौरव खन्ना की जमकर क्लास लगी। वहीं, सलमान खान ने शहबाज की तारीफ की। घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते बसीर अली, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और प्रणित मोरे नॉमिनेट थे और इनमें से नेहल चुडासमा घर से बाहर हुईं हालांकि, यही मेकर्स मे एक बड़ा ट्विस्ट डाला और घरवालों की नजर में तो नेहल बाहर हो गईं लेकिन, असल में उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी अपडेट।
View this post on Instagram
नेहल चुडासमा को इस हफ्ते घर से एविक्ट किया था लेकिन, जब घरवालों से विदा लेकर वह मुख्य द्वार से बाहर आईं उसके बाद सलमान खान ने उन्हें बताया कि उन्हें भी फरहाना भट्ट की तरह दूसरा मौका दिया जा रहा है और वह सीक्रेट रूम में रहेंगी। मेकर्स का यह दाव काफी दमदार था क्योंकि नेहल जैसे ही सीक्रेट रूम में पहुंची, उन्हें घरवालों पर नजर रखने का चांस मिला और इसी बीच उन्होंने सुना कि अमल मलिक, जीशान से उनके बारे में कुछ ऐसी बातें कर रहे थे, जिसने उन्हें हैरान कर दिया। वह कहती हुई नजर आईं कि अमल उनके साथ ग्रुप बनाने की बात कर रहे थे।
मेकर्स ने नेहल चुडासमा को सीक्रेट रूम में रखा है और जाहिर सी बात है कि मिडवीक या वीकेंड के वार में वह घर में दोबारा एंट्री करेंगी और इसी के साथ घर में हंगामे होना तय है क्योंकि नेहल घरवालों की बातें सुनने और उनके रवैये को समझने के बाद अब घर में दोबारा कदम रखेंगी। ऐसे में देखना होगा कि उनका गेम कैसे बदलता है, किन सदस्यों की पोल खुलती है और घर में रिश्तों के क्या नए समीकरण बनते हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 का जो लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, उसमें देखने को मिला है कि घर में आज कुनिका सदानंद और जीशान के बीच जोरदार लड़ाई होने वाली है। किचन के काम से शुरू हुई बहस जोरदार लड़ाई में बदल जाएगी और इसमें और भी कई घरवाले शामिल होंगे।
बिग बॉस 19 आपको कितना पसंद आ रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।