बॉलीवुड स्टार्स हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। छोटी से छोटी बात के लिए उन्हें ट्रोल कर दिया जाता है। लेकिन केवल स्टार्स ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। मीडिया अक्सर स्टार्स के बच्चों को कैप्चर करती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े-बड़े स्टार्स के फैन उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। स्टार्स भी अपने बच्चों को लाइम लाइट में रखना चाहते हैं, लेकिन कई बार ऐसी चीजें हो जाती है, जो स्टार्स को भी पसंद नहीं आती है। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स है, जिन्हें कभी ट्रोल नहीं किया गया। फैंस हमेशा उनकी तारीफ करते हैं और उनके लिए सोशल मीडिया पर अच्छी-अच्छी बातें लिखते हैं।
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
ये वो कपल है, जिनका रिश्ता बॉलीवुड के सबसे मजबूत रिश्तों में गिना जाता है। जेनेलिया और रितेश की शादी साल 2012 में हुई थी। इनके दो बेटे हैं, जिसमें एक का नाम रियान और राहिल। अक्सर सोशल मीडिया पर लोग इनकी तारफी करते हुए नजर आते हैं।
ऐसा इसलिए, क्योंकि यह जब भी मीडिया के सामने आते हैं, तो हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं। फैंस को बच्चों का यह संस्कार बेहद अच्छा लगता है। इसके लिए फैंस केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि रितेश और जेनेलिया की भी तारीफ करते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए हैं।
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन स्टार किड्स में दिखती है ग्रैंड पेरेंट्स की झलक, ये रही लिस्ट
सनी लियोन और डेनियल वेबर
View this post on Instagram
आज तक आपने सनी लियोन के बच्चों को भी कभी ट्रोलर्स के निशाने पर नहीं देखा होगा। इनके दो जुड़वां बेटे और एक अडॉप्टेड बेटी है निशा है। सनी लियोन के बेटों का नाम नोआह और एशर है। इन्हें भी हमेशा मीडिया के सामने मुस्कुराते हुए हैलो करते हुए देखा जाता है। फैंस सनी के बच्चों को खूब प्यार देते हैं।
इसे भी पढ़ें- 23 साल पहले ही आलिया ने इस फिल्म में निभाया चाइल्ड एक्ट्रेस का किरदार
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी
View this post on Instagram
ऐसा अक्सर देखा जाता है कि ट्रोलर्स बच्चों की तस्वीरें आने के बाद उन्हें किसी न किसी तरह के तरह से ट्रोल कर ही देते हैं। लेकिन आलिया और रणबीर की बेटी राहा की वीडियो और तस्वीरें आने के बाद लोगों ने खूब प्यार दिया है। सोशल मीडिया पर जब भी राहा की वीडियो आती हैं, तो फैंस तारीफों के फूल बांधने लगते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-sunny leone_insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों