दमदार एक्टिंग,क्यूट फेस और गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर से आलिया ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना दबदबा बना रखा है। आलिया ने एक्टिंग करियर के लिए पढ़ाई को बीच में छोड़ दिया था। अधिकतर लोग यह जानते हैं कि उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया लेकिन आपको बता दें कि आलिया ने 24 साल पहले बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था। इस आर्टिकल में आज हम आपको आलिया के चाइल्ड रोल के बारे में बताने जा रहे हैं।
6 साल की उम्र में किया आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में डेब्यू
आलिया भट्ट ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म से नहीं बल्कि साल 1999 में आई फिल्म 'संघर्ष' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आलिया ने जब 'संघर्ष' फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था तब उनकी उम्र मात्र 6 वर्ष थी। आलिया ने इस फिल्म में प्रीति जिंटा का रोल प्ले किया था। संघर्ष फिल्म में आलिया ने अपनी मासूमियत और एक्टिंग से सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी थी। 'संघर्ष' फिल्म की कहानी आलिया के पिता महेश भट्ट ने लिखी थी।
बचपन से एक्टर बनना चाहती थी आलिया
View this post on Instagram
आलिया भट्ट का फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का सपना बचपन से था। आलिया जब मात्र 2 साल की थी तभी से उन्होंने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। आलिया बचपन से लोगों की नकल करने में माहिर थी। फिल्मी परिवार से होने की वजह आलिया का एक्टिंग के प्रति काफी लगाव था। आलिया ने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई को भी छोड़ दिया था।
इस फिल्म में निभाया मेन लीड रोल
आलिया बचपन में काफी हेल्दी थीं जिसकी वजह से उन्हें देखकर यह नहीं लगता था कि वह फिल्म की दुनिया में फिट बैठेंगी। उन्होंने ने अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए खुद पर काफी काम किया। साल 2012 में आलिया करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग की दुनिया में लीड रोल में नजर आईं। इस फिल्म में अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए आलिया ने जमकर मेहनत की थी। स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में आलिया ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन के साथ काम किया था। यह फिल्म कॉलेज स्टूडेंट्स पर बेस्ड थी।
आलिया की पर्सनल लाइफ
View this post on Instagram
आलिया ने कपूर खानदान के बेटे रणबीर कपूर से साल 2022 में शादी की थी। आज आलिया और रणबीर एक बेटी राहा के पेरेंट्स बन चुके हैं।
इन फिल्मों में आने वाली हैं नजर
आलिया भट्ट बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म 'तख्त', संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा', 'इंशाल्लाह', वसन बाला की फिल्म 'जिगरा' और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र-2' में नजर आने वाली हैं
इसे भी पढ़ें-Birthday Special: क्या ईशा अंबानी की बिजनेस पार्टनर हैं आलिया भट्ट?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों