Birthday Special: क्या ईशा अंबानी की बिजनेस पार्टनर हैं आलिया भट्ट?

अंबानी परिवार के साथ आलिया भट्ट का काफी खास रिश्ता है। वह पर्सनल और प्रोफेशनल तरीके से ईशा अंबानी के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती है।

 

isl alia bhatt and isha ambani become business partners

आलिया भट्ट अक्सर अंबानी परिवार के फंक्शन में नजर आती हैं। वहीं कई बार उन्हें ईशा अंबानी के साथ देखा गया है। ऐसे में अब आलिया ने ईशा अंबानी को लेकर खुलकर बात की हैं। ईशा अंबानी और आलिया भट्ट की दोस्ती के बारे में तो आप सभी जानते होगें। आलिया भट्ट के जन्मदिन के खास अवसर पर हम आपको आज आलिया से जुड़ी कई चीजें बताने वाले हैं।

आलिया भट्ट और ईशा की दोस्ती

हाल ही में आलिया भट्ट ने फोर्ब्स को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी और ईशा की दोस्ती के बारे में काफी कुछ कहा है। बता दें कि आलिया और ईशा र्सिफ दोस्त नहीं है बल्कि दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं। यह बात काफी कम लोग जानते हैं। आलिया ने एक क्लोथिंग ब्रांड एड-ए-मामा की शुरुआत की थी। इस ब्रांड में ईशा अंबानी भी 51% की हिस्सेदार हैं। ऐसे में साथ काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई हैं।

आलिया भट्ट ने किया खुलासा

वहीं आलिया ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा है कि- मैं और ईशा कुछ समय के फासले में ही प्रेग्नेंट हुए थे। हम दोनों के लिए यह समय काफी खास था। मेरी बेटी और उनके जुड़वा बच्चे का जन्म एक सप्ताह के अंदर ही हुआ था। बता दें कि आलिया और ईशा काफी अच्छे दोस्त है तो वहीं रणबीर कपूर और आकाश अंबानी काफी अच्छे दोस्त हैं।

2020 में शुरू किया था यह बिजनेस

आलिया भट्ट और ईशा अंबानी की यह कंपनी मेटरनिटी से जुड़े अलग- अलग तरीके प्रोडक्ट्स बनाते हैं। आलिया भट्ट एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बिजनेस वुमन भी हैं। वहीं आलिया भट्ट का प्रोडक्शन हाऊस 'एटरनल सनशाइन प्रोडक्शन' है। बता दें कि आलिया भट्ट ने ब्रांड एड-ए-मम्मा की शुरुआत साल 2020 में की थी।

यह भी पढ़ें-Alia Bhatt Birthday: जानिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट में कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP